Bigg Boss 16 Highlights: अर्चना के झगड़े ने बिगाड़ा एमसी स्टेन का मूड, घर में तोड़फोड़ से गुस्सा हुए बिग बॉस

Bigg Boss 16 Highlights​ 4 jan 2023: सलमान खान का धमाकेदार रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में हर रोज कुछ नया विवाद देखने को मिल रहा है. आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में जंग देखने को मिलेगी. आज के एपिसोड में एमसी स्टेन अपना आपा खोते हुए नजर आएंगे.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Highlights​ 4 jan 2023: कलर्स टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में हर रोज कुछ न कुछ विवाद देखने को मिल रहा है. आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अर्चना और एमसी स्टेन के बीच काफी लड़ाई होती हैं. वहीं साजिद खान के भड़काने के बाद एमसी स्टेन अर्चना को थप्पड़ मारने का फैसला लेते हैं. इसके अलावा एमसी स्टेन घर में तोड़फोड़ करते हैं. एमसी स्टेन की इन हरकत को देखने के बाद बिग बॉस काफी गुस्सा हो जाते हैं. बिग बॉस 16 से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन और प्रियंका के बीच होगी लड़ाई. लड़ाई में प्रियंका बोलती हैं आपके इन बर्ताव को टीना झेल सकती हैं मैं नहीं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना और शालीन एक दूसरे बात करते हैं. शालीन टीना को बोलते हैं कि मैं आपकी केयर करता हूं. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    अब्दु और शिव एक साथ बाथटब में नहाते हैं. वहीं साजिद अब्दु के साथ मस्ती करते हैं.

  • Bigg Boss 16 Live
    अब्दु शिव से बोलते हैं कि साजिद जी मुझसे नाराज हैं. वो बोल रहे हैं कि तुम कप्तान हो तुम्हारी लोग क्यों नहीं सुन रहे हैं. वहीं टीना चॉकलेट चुराती है. जिसके बाद बिग बॉस टीना को बोलते हैं कि गार्डन में जाकर चॉकलेट वापस रख दो. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन और प्रियंका के बीच बहस हो जाती हैं. शालीन प्रियंका से बोलते हैं कि आप जानकर मुद्दा बना रही हैं. आपको झगड़ा करना है इसलिए आप ऐसा कर रही हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    एमसी स्टेन बोलते हैं कि मैंने कैमरे के सामने सॉरी बोल दिया. सुंबुल से बात करते हुए एमसी स्टेन कहते हैं कि मुझे पता चल गया था कि मैंने क्या बोला.

     

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना गौतम काफी इमोशनल हो जाती हैं. वह कहती हैं कि इस घर में मेरा कोई नहीं है. वहीं साजिद एमसी स्टेन को कहते हैं कि तेरी कोई गलती नहीं है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    राशन टास्क में घऱवाले अच्छे से टास्क नहीं कर रहे थे. जिसके बाद बिग बॉस गुस्सा हो जाते हैं. टास्क को बीच में रद्द कर देते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    राशन टास्क के दौरान सुंबुल को भी कोल्ड ड्रिंक मिलती है. अर्चना कोल्ड ड्रिंक लेने जाती हैं साजिद बोलते है कि कोल्ड ड्रिंक लेने से पहले सुंबुल से पूछ लेना. 

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना गौतम ने टास्क को बीच छोड़ दिया. जिसके बाद टास्क को दोबारा किया गया. जिसके बाद एमसी स्टेन का नाम आया है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस राशन टास्क के दौरान टीना को भी कुछ नहीं मिलता है.

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस राशन टास्क के दौरान श्रीजिता की किस्मत कुछ खास नहीं होती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस ने घरवालों को राशन के लिए टास्क दिया है. इस टास्क में घरवालों को किस्मत के दरवाजे से राशन मिलेगा. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस हाउस के जंग के मैदान में अब्दु और शिव की क्यूट मस्ती देखने को मिल रही है. वहीं अब्दु एमसी स्टेन को समझाते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    सौंदर्या निमृत, साजिद खान को बताती है कि अर्चना पूरी रात रो रही थी कि बाहर उसकी इमेज कैसी बन रही हैं. जवाब में निमृत और साजिद बोलते हैं उनका ये पहले भी हो चुका हैं. साजिद बताते हैं कि स्टेन घर से बाहर जाने वाले थे, लेकिन मैंने उसको कंट्रोल किया.

  • Bigg Boss 16 Live
    एमसी स्टेन ने घर से जाने का फैसला लिया है.

  • Bigg Boss 16 Live
    एमसी स्टेन ने खाना खाने से मना किया है. जिसके बाद एमसी स्टेन बाथरूम में जाकर रोने लगता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link