Oscars 2023 Full winners list: इन फिल्मों ने रचा इतिहास, देखिए ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
Oscars 2023 Live Updates: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 भारतीय लोगों के लिए बेहद खास है. आइए जानते हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर सारे अपडेट.
नई दिल्ली Oscars 2023 Live Updates: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 भारतीय लोगों के लिए बेहद खास है. इस साल साउथ इंडियन फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने अवॉर्ड जीत भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया.
नवीनतम अद्यतन
इस साल इन फिल्मों ने रचा इतिहास, किसी की एक्टिंग तो किसी के कॉस्ट्यूम डिजाइन ने जीता दिल. देखें अवॉर्ड और विनर्स की पूरी लिस्ट-
1.Best Picture
Daniel Kwan, Daniel Scheinert and Jonathan Wang, Producers for Everything Everywhere All at Once
2.Best Actor in a Leading Role
Brendan Fraser for The Whale
3.Best Actor in a Supporting Role
Ke Huy Quan for Everything Everywhere All at Once
4.Best Actress in a Leading Role
Michelle Yeoh for Everything Everywhere All at Once
5.Best Actress in a Supporting Role
Jamie Lee Curtis for Everything Everywhere All at Once
6.Best Animated Feature Film
Guillermo del Toro's Pinocchio
Guillermo del Toro, Mark Gustafson, Gary Ungar and Alex Bulkley7.Best Cinematography
James Friend for All Quiet on the Western Front
8.Best Costume Design
Ruth Carter for Black Panther: Wakanda Forever
9.Best Directing
Daniel Kwan and Daniel Scheinert for Everything Everywhere All at Once
10.Best Documentary Feature Film
Daniel Roher, Odessa Rae, Diane Becker, Melanie Miller and Shane Boris for Navalny
11.Best Documentary Short Film
The Elephant Whisperers'
12.Best Film Editing
Paul Rogers for Everything Everywhere All at Once
13.Best International Feature Film
All Quiet on the Western Front
14.Best Makeup and Hairstyling
Adrien Morot, Judy Chin and Annemarie Bradley for The Whale
15.Best Music (Original Score)
Volker Bertelmann for All Quiet on the Western Front
16.Best Music (Original Song)
Naatu Naatu
17.Best Production Design
All Quiet on the Western Front
Production Design: Christian M. Goldbeck; Set Decoration: Ernestine Hipper18.Best Animated Short Film
The Boy, the Mole, the Fox and the Horse
19.Best Live Action Short Film
Tom Berkeley and Ross White for An Irish Goodbye
20.Best Sound
Top Gun: Maverick
21.Best Visual Effects
Avatar: The Way of Water
Joe Letteri, Richard Baneham, Eric Saindon and Daniel Barrett22.Best Writing (Original Screenplay)
Written by Daniel Kwan & Daniel Scheinert for Everything Everywhere All at Once
23. Best Writing (Adapted Screenplay)
Sarah Polley for Women Talking
भारत की ओर से बेस्ट म्यूजिक ऑरिजनल सॉन्ग की केटेगरी में नॉमिनेट हुए RRR के हिट गाने 'नाटू-नाटू' ने इतिहास रच दिया है. इस गाने को 95वें ऑस्कर समारोह में बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया. इस केटेगरी में लेडी गागा और रिहाना जैसी पॉपुलर सिंगर्स के भी गाने नॉमिनेटेड थे.
कार्तिकी गोनसाल्विस की डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers को 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट प्रोजेक्ट के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया. ये भारत के लिए सम्मान की बात है. इस फिलम को गुणीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया था.
जैकलीन फर्नांडिस भी ऑस्कर 2023 में अपनी टीम के साथ पहुंची. दरअसल जैकलीन की फिल्म Tell it Like a Woman के गाने को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंटर बनी हैं. इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने ब्लैक रंग का गाउन पहना है जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
Best Cinematography - All Quiet in the Western Front
Best Documentary Feature - Navalny
Best Makeup and Hairstyling - Adrien Morot, Judy Chin and Annemarie Bradley
Best Live Action Short Film - An Irish Goodbye
Best Costume Design - Ruth E. Carter for Black Panther: Wakanda Foreverरामचरण अपनी पत्नी उपासना के साथ ऑस्कर पहुंचे. उन्हें देखते ही लोग उनका नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिस पर रामचरण कहते हैं कि यहां के लोग बेहद warm हैं. वहीं बात करें जूनियर NTR की तो उनके कोट पर टाइगर की एक इमेज बनी थी. जब उनकी ड्रेस के बारे में पूछा गया तो कहते हैं कि वो यहां भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और टाइगर उनका राष्ट्रीय पशु है.
शाम का आगाज एनिमेटेड फिल्मों को अवॉर्ड देने से हुआ. बेस्ट एनिमेटेड फिल्म की केटेगरी में 'Guillermo del Toro's Pinocchio' को सम्मानित किया गया.
Ke Huy Quan ने Everything Everywhere All at Once के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता. स्टेज र पहुंचते ही Ke Huy Quan इमोशनल हो गए. उन्होंने ये अवॉर्ड अपनी 84 साल की मां को डेडिकेट किया-मां मैंने ऑस्कर जीत लिया.
Jamie Lee Curtis के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्ट्रेस ने ये अवॉर्ड Everything Everywhere All at Once मूवी के लिए जीता.
Oscars 2023 Live 95वें अकादमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग 12 मार्च रात 8 बजे होगा पर भारत में इसका प्रसारण 13 मार्च की सुबह 5.30 बजे होगा.
62 साल बाद ऑस्कर 2023 का कारपेट लाल रंग का नहीं बल्कि चमकीले सफेद रंग का होगा.
95वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स', सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए और शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर के लिए शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बतौर प्रजेंटर नजर आएंगी.