Parineeti Raghav Wedding Live: परिणीति और राघव ने लिए सात फेरे, लीला पैलेस में रचाई शादी

भावना साहनी Sep 24, 2023, 21:03 PM IST

Parineeti Raghav Wedding Live Updates: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी रस्में शुरू हो चुकी है. शुरुआत परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी से हुई है. बता दें कि उदयपुर में शादी के सभी फंक्शन्स का आयोजन किया गया है. लगातार परिणीति-राघव की शादी की अपडेट यहां जानिए.

नई दिल्ली: Parineeti Raghav Wedding LIVE: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की सभी रस्मों का आयोजन उदयपुर के द लीला पैलेस में किया जा रहा है. शनिवार, 23 सितंबर से सभी रस्में शुरू हो चुकी हैं और रविवार को दोनों सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. शनिवार सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा रस्म का आयोजन किया गया. वहीं, मेहमानों का आना भी शरू हो चुका है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Parineeti Raghav Wedding Live: बिदाई में बजा कबीरा सॉन्ग 
    राघव और परिणीति की शादी हो गई है. परिणीति की बिदाई में कबीरा सॉन्ग बजा है.  

  • Parineeti Raghav Wedding Live: परिणीति की इस कार में होगी विदाई 
    दुल्हन की विदाई के लिए लीला पैलेस में कार सज कर पहुंच चुकी है. 

     

  • Parineeti Raghav Wedding Live: जयमाला के दौरान सिंगर्स ने बाधा समा 
    राघव और परिणीति की शादी लीला पैलेस में हो रही है. जयमाल के दौरान सिंगर्स ने सॉन्ग गया है. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: राघव की निकली बारात 

    नाव पर रॉयल अंदाज में राघव की बारत निकल चुकी है. कुछ ही देऱ में फेरे शुरू होंगे. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: नाव में निकली राघव की बारात
    राघव चड्ढा दूल्हा बन अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए होटल ताज पैलेस से निकल चुके हैं. जल्द ही कपल की जयमाला शुरू होगी. 

     

  • Parineeti Raghav Wedding Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बांधा साफा 
    राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की वेन्यू से कुछ फोटो सामने आई है. फोटो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बाराती बन सिर पर सफेद साफा बांधे हुे नजर आए हैं. 

  • Parineeti Raghav Wedding: राघव चड्ढा ने पहनी व्हाइट शेरवानी

    परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति यानी राघव चड्ढा बारात लेकर लेकर जल्द ही लीला पैलेस पहुंचने वाले हैं. राघव ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है, जिसकी एक धुंधली झलक सामने आई है.

  • Raghav-Parineeti Barat Update: बोट में बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 2 बजे दूल्हे राघव चड्ढा होटल ताज पैलेस बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेगे. बारात बोट से होटल पहुंचेगी. जिस बोट से बारात जोने वाली है उसकी पहली झलक सामने आ गई है.

  • Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी हुई शुरू

    परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरमनी शुरू हो चुकी है.  वहीं दूसरी तरफ राघव के सिर पर सेहरा बंधना भी शुरू होने वाला है. कुछ ही देर में राघव बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचेगे.

  • Parineeti-Raghav Wedding: फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा उदयपुर के लीला पैलेस

    परिणीति और राघव की शादी में मनीष मल्होत्रा भी शामिल होने उदयपुर के लीला पैलेस पहुंच गए हैं. हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वेन्यू से फोटो शेयर की है.

  • Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव की शादी में आदित्य ठाकरे होंगे शामिल

    परिणीति और राघव की शादी में कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. दोनों की इस रॉयल वेडिंग में युवा सेना प्रेसिडेंट आदित्य ठाकरे भी शरीक होंगे. हाल में आदित्य को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

  • Parineeti-Raghav Wedding: दुल्हन का लिबाज लेकर उदयपुर पहुंचे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा

    फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा के करीबी दोस्तों में से एक हैं. हाल में वह भी शादी अटेंड करने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर आउटफिट पहनने वाली हैं.

  • Parineeti-Raghav Wedding: बेस्ट फ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंची सानिया मिर्जा

    परिणीति चोपड़ा की  बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ  शादी में शरीक होने के लिए उदयपुर पहुंच गई हैं.

  • Parineeti-Raghav Wedding: संगीत सेरमनी की तस्वीरें आईं सामने

    राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के संगीत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान परिणीति चोपड़ा शिमरी ग्रे लहंगा पहने नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपना लुक ओपन हेयर और लाइट ज्वैलरी से पूरा किया था. वहीं परिणीति के हाथ में मेहंदी भी नजर आ रही है. वहीं राघव ऑल ब्लैक लुक में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं.

  • Parineeti-Raghav Wedding: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शादी होंगे शामिल

    राघव चड्ढा की शादी में कई बड़े राज नेता शामिल होने जाने रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी उनकी शादी में शामिल हो सकते हैं.

  • आप नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के संगीत में मेहमानों का स्वागत बेहद रॉयल और यूनिक अंदाज में किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी को पर्सनलाइज्ड कैसेट दिया गया, जिसमें परि ने सबके लिए एक खास मैसेज लिखा था.

  • बीती रात परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान जमकर नाचे. पंजाब के सीएम का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • दोपहर 1 बजे राघव के सिर सेहरा बधेंगा. 2:30 बजे परिणीति चोपड़ा की बाराज आएगी और 3:30 बजे जयमाला की रस्म होगी.

  • परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुछ ही समय बाद परिणीति चूड़ा रस्म शुरू हो जाएगी. जिसके बाद बारात की तैयारी होगी.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: खूबसूरत है लव स्टोरी

    परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन शादी से पहले जान लीजिए कैसे हुई दोनों की दोस्ती और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई. यहां पढ़ें- 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शेयर किया इनसाइड वीडियो
    परिणीति-राघव के फंक्शन शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस भाग्यश्री ने वेन्यू से इनसाइड वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजस्थान डांस की झलक देखने को मिल रही है. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: परिणीति-राघव की शादी का इनसाइड वीडियो 
    परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग वेन्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. 

     

  • Parineeti Raghav Wedding Live: थ्रोबैक वीडियो वायरल

    परिणीति और राघव की शादी से पहले इनकी सगाई की थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इसमें दोनों एक दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: शादी में पहुंचे केजरीवाल
    परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे हैं. 

     

  • Parineeti Raghav Wedding Live: परिणीति-प्रियंका का वीडियो वायरल
    प्रियंका चोपड़ा बहन परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ शादी में शामिल नहीं हो रही हैं, वहीं इंटरनेट पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गले मिलते नजर आ रही हैं. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: संगीत नाइट होगा बेहद खास 
    परिणीति और राघव की संगीत नाइट बेहद खास होने वाला है. खबरों के अनुसार परिणीति-राघव की संगीत 90s थीम पर होगी.  

  • Parineeti Raghav Wedding Live: चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन 
    उदयपुर में रॉयल वेडिंग के बाद परिणीति और राघव चंडीगढ़ में रिसेप्शन होगा. खबरों के अनुसार रिसेप्शन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: रिसेप्शन पार्टी

    24 सितंबर को उदयपुर में शाही शादी करने के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में शानदार रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैं. खबर है कि यह पार्टी दोपहर 1 बजे से शुरू कर दी जाएगी.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: म्यूजिक अरेंजमेंट

    परिणीति-राघव की शादी में रंग जमाने उदयपुर पहुंचे मशहूर डीजे सुमीत सेठी. संगीत सेरेमनी कई जबरदस्त परफॉर्मेंसेस देखने को मिल सकती हैं.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: फोन पर चिपकाई टेप 
    परिणीति और राघव की शादी में प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. वेंडर्स समेत सभी स्टाफ मेंबर्स के फोन पर टेप चिपकाई गई है. 

  • Parineeti Raghav Wedding Live: सानिया मिर्जा भी कर सकती हैं शिरकत

    हाल ही में खबर आई है कि सानिया मिर्जा भी अपनी दोस्त परिणीति चोपड़ा की शादी में शरीक होने के लिए रविवार को उदयपुर पहुंच सकती हैं.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: उदयपुर लोकेशन

    इस खूबसूरत जगह पर शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

  • Parineeti Raghav Wedding Live: उदयपुर पहुंचे संजय सिंह

    परिणीति और राघव की शादी का हिस्सा बनने के लिए राजनेता संजय सिंह भी उदयपुर पुर पहुंच चुके हैं. पैपराजी ने उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: ब्रह्माकुमारी शिवारी पहुंचीं उदयपुर

    ब्रह्माकुमारी शिवारी भी परिणीति और राघव की शादी में शरीक होने के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: 200 मेहमान और 50 VVIP होंगे शरीक

    बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित बॉलीवुड से अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर सहित कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. कहा जा रहा है कि कुल 200 मेहमान और 50 VVIP इस शादी में शामिल होंगे.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: होटल स्टाफ को निर्देश
     
    सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए होटल स्टाफ को भी खास निर्देश दिए गए है. 3 दिनों तक होटल स्टाफ को परिसर से बाहर जान के अनुमति नहीं है. वहीं, हर शख्स को पूरी तरह स्कैन किया जाएगा.

  • Parineeti Raghav Wedding Live: प्रियंका चोपड़ा ने लिखा मैसेज

    प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी परिणीति की एक फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. प्रियंका ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि आप अपने इस बडे़ दिन लिए बहुत खुश हैं. नई शुरुआत के लिए आपको ढेर सारा प्यार.'

  • Parineeti Raghav Wedding Live: चूड़ा सेरेमनी

    परिणीति की चूड़ा सेरेमनी का आयोजन आज 10 बजे द लीला पैलेस में किया गया है. इस खास मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्य ही नजर आए.

  • Parineeti Raghav Wedding Live:

    आज से परिणीति और राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू होने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शुरुआत परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से की जाएगी

  •  लीला पैलेस की खूबसूरत फोटो 

    होटल लीला पैलेस बेहद खूबसूरत है. यह होटल पिछोला नाम के झील किनारे बना हुआ है. 

     

  • वेडिंग लहंगा 
    परिणीति चोपड़ा शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनने वाली हैं. 

  • मेन्यू 
    परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में पंजाबी और राजस्थानी खाना होगा.

     

  • Parineeti Raghav Wedding Live: 

    23 सितंबर को किया जाएगा संगीत सेरेमनी का आयोजन. 90 के दशक की थीम पर होगा कार्यक्रम

  • तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा पहुंचे उदयपुर 
    परिणीति चोपड़ा और राघव चोपड़ा की शादी में तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा भी उदयपुर पहुंच गए हैं. 

  • फोटो-वीडियो नहीं होगी लीक 
    शादी की फोटो और वीडियो लीक न हो इसके लिए खास तैयारी की गई है. मोबाइल फोन पर कैमरे पर नीले रंग का टेप लगाया जाएगा. ताकि वीडियो और फोटो लीक न हो. 

  • भाग्यश्री पहुंची 
    बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी के साथ परिणीति और राघव की शादी में शमिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. 

  • शादी में शामिल नहीं होगी प्रियंका 
    मीडिया की खबरों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा अपने कमिटमेंट की वजह से परिणीति और राघव की शादी में शामिल नहीं हो सकती हैं. 

  • Parineeti Raghav Wedding:

    उदयपुर में हुआ परिणीति-राघव का खूबसूरत फोटोज के साथ जबरदस्त स्वागत.

  • Parineeti Raghav Wedding:

    रविवार को परिणीति और राघव की शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शरीक हो सकते हैं.

  • Parineeti Raghav Wedding

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने की भी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • Parineeti Raghav Wedding:

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ परिणीति-राघव के समारोह में शरीक होंगे.

  • Parineeti Raghav Wedding:

    परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के फंक्शन्स के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link