VIDEO: कैंसर पीड़ितों के लिए माधुरी दीक्षित के बेटे ने उठाया ये कदम, एक्ट्रेस को हुआ गर्व
माधुरी दीक्षित वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही फैंस के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने अपने बेटे पर गर्व करते हुए एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने अपने छोटे बेटे रेयान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने लंबे बाल कटवाते दिख रहे हैं
गर्व महसूस कर रही हैं माधुरी
दरअसल, रेयान ने अपने बाल किसी नए लुक के लिए नहीं, बल्कि कैंसर से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए कटवाए हैं. अब माधुरी ने बेटे का एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें कितना गर्व महसूस हो रहा है.
माधुरी का कहना है कि उनके बेटे का दिल उस समय टूट गया था जब उन्होंने कैंसर पीड़ित लोगों को देखा, इसके बाद ही उन्होंने अपने बाल दान करने का फैसला लिया.
कैंसर पेशेंट्स को देख टूट गया था रेयान का दिल
माधुरी ने अपने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, लेकिन मेरा पहनता है. राष्ट्रीय कैंसर दिवस के मौके पर मैं कुछ शेयर करना चाहती हूं. रेयान ने कई लोगों को कैंसर के दौरान केमो थैरेपी से गुजरते देखा था, जिन्हें देखकर उनका दिल टूट गया था. वो लोग बहुत दर्दनीय अवस्था से गुजरते हैं.'
2 साल तक बढ़ाए बाल
माधुरी ने आगे लिखा, 'उनके बाल तक झड़ जाते हैं. मेरे बेटे ने कैंसर सोसाइटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया था और माता-पिता होने के नाते हम उनके इस फैसले से खुश थे.' माधुरी ने अपनी इस पोस्ट में बताया, 'गाइडलाइन्स के अनुसार 2 सालों तक अपने बाल नहीं कटवाए थे, ताकि तय लंबाई वह दान कर सके. आज इसका अंतिम चरण था और आज हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'
वायरल हो रहा है वीडियो
गौरतलब है कि माधुरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए एक्ट्रेस के बेटे की खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं, माधुरी को उनके अच्छे पालन-पोषण के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.