नई दिल्ली: हाल ही में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, बड़वानी में श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में 4 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और 11 लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह धार के तवलाई गांव से मन्नत पूरी होने पर नागलवाड़ी पहाड़ी पर भीलटदेव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की वाहन पीछे खसकते हुए पहाड़ से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण हुआ हादसा


बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान अंधे मोड़ पर पिकअप के सामने बाइक आ गई और पिकअप चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ गया. इसमें धार जिले के तहसील मनावर के ग्रामो के श्रद्धालु सवार थे, इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हुई और 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय बड़वानी लाकर भर्ती करवाया गया है.


घायलों का नि:शुल्क इलाज करने के मिले आदेश


बताया जा रहा है कि इस हादसे में टवलाई की 16 वर्षीय राजनंदनी, जामन्या की 35 वर्षीय किरण सोलंकी, जामन्या का 20 वर्षीय दिलीप, टवलाई का 12 वर्षीय जतिन डावर की मौत हुई है, जबकि अन्य 11 घायल हुए हैं. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जहां घायलों को सांत्वना दी, वहीं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को समुचित उपचार नि:शुल्क कराने के भी निर्देश दिए.


मृतकों के परिजनों को दी जाएगी धन राशि


नागलवाड़ी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव ने नागलवाड़ी समिति के माध्यम से दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए और घायलों को 2-2 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.