पाकिस्तानी स्टार्स ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी मदद, क्यों ये बात लोगों को नहीं आई रास?
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों बेहद खराब हालातों से जूझ रहा है. बाढ़ के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हर कोई लोगों की मदद की गुहार लगा रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी कलाकारों ने भी दूसरे देशों के लोगों से पातिस्तानियों की मदद करने को कहा, लेकिन ऐसा करना उन पर ही भारी पड़ गया.
नई दिल्ली: हाल में ही देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान में आई बाढ़ से उत्पन्न हुए हालातों पर दुख व्यक्त किया था. बाढ़ की वजह से लगभग 1100 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर्स, क्रिकेटर्स, म्यूजिशियन सब दूसरे देशों के लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, पर उनका ऐसा करना पाकिस्तानी जनता को जरा भी रास नहीं आ रहा है.
स्टार्स ने मदद की गुहार लगाई
पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा इस समय बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा है. बारिश और बाढ़ ने कई लोगों को बेघर कर दिया हैं. पहले से ही आर्थिक मंदी का सामना कर रहे इस देश के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. ऐसे में टीवी चैनल पर दिखाई जाने वाली फुटेज को पाकिस्तानी कलाकार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अपने तमाम चाहने वालों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
हुमायूं सईद-माहिरा खान किया ट्वीट
एक्टर हुमायूं सईद ने ट्वीट कर सरकार से एक्शन लेने का आग्रह किया. वहीं उन्होंने फैंस से भी आगे आके मदद के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ की वजह से बेहद परेशान करने वाला मंजर देखने को मिल रहा है.
मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि जल्द से जल्द एक्शन लें और हमारे भाइयों और बहनों की मदद करें. हमें भी मिलकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.' जबकि माहिरा खान ने लिखा- ' छोटी और बड़ी कैसे भी मदद करें.'
लोगों को नहीं आया रास
पाकिस्तानी स्टार्स का लोगों से यूं मदद मांगना लोगों लोगों को जरा भी रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर दोनों को ट्रोल कर रहे है. कई यूजर्स ने उन्हें ताना मारा और उनपर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'आप सिर्फ ट्वीट किस बात के लिए कर रहे हो?
सिनेमा के लोग कब अपना योगदान देंगे?' दूसरे ने लिखा, 'भाई जो फिल्म से पैसे कमाए हैं वो डोनेट कर दो या खुद जाकर मदद करो.' वहीं माहिर से कई यूजर्स ने कहा कि अगर माहिरा लोगों की मदद करना चाहती हैं, तो खुद भी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 2 हजार करोड़ के बजट में तैयार होगी प्रियंका चोपड़ा की ये हॉलीवुड फिल्म, दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.