क्या मलाइका और अर्जुन कपूर ने कर ली सगाई? अभिनेत्री ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस बार वह अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसमें उन्होंने अपने उंगली में चमचमा रही डायमंड रिंग दिखाई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पिछले काफी समय से अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई है. दोनों के फैंस इन्हें दूल्हा-दुल्हन बनते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब मलाइका ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की हैं, जिससे इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि मलाइका और अर्जुन ने गुपचुप सगाई कर ली है.
मलाइका ने दिखाई डायमंड रिंग
दरअसल, मलाइका सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. इस बार मलाइका ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपनी उंगली में चमक रही खूबसूरत डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट किया है.
इस पोस्ट में मलाइका ने नेट वाली पीच कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस वजह से मलाइका ने फ्लॉन्ट की रिंग
अब इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को सगाई के लिए बधाई देने लगे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि मलाइका ने यह तस्वीरें एक ब्रांड का प्रमोशन शेयर करते हुए शेयर की है. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'कितनी प्यारी अंगूठी है. मुझे ये बहुत पसंद हैं. यहां से खुशियों की शुरुआत हो रही है. अगर आप भी अपनी जिंदगी में प्यार के लिए कोई योजना बना रहे हैं तो ये सगाई के लिए यह अंगूठी बहुत अच्छी है.'
लंबे समय से रिश्ते में हैं मलाइका-अर्जुन
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर इन दोनों को साथ वक्त बिताते हुए देखा जाता है.
इन दोनों ने ही कभी अपने इस रिश्ते को मीडिया से छिपाने की कोशिश नहीं की. हालांकि, दोनों ने अब तक अपनी शादी को लेकर कोई बात नहीं की है.
उम्र की वजह से अक्सर ट्रोल होते हैं मलाइका-अर्जुन
वैसे, अर्जुन और मलाइका के बीच उम्र का एक लंबा फासला है. इस कारण इन्हें कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. हालांकि, इन दोनों पर कभी इन बातों का कोई असर नहीं हुआ. क्योंकि प्यार कभी किसी की उम्र या रंग-रूप देखकर नहीं होता.
ये भी पढ़ें- पिछले लॉकडाउन में ऐसी हो गई थी मदालसा शर्मा की हालात, खुद बयां किया दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.