नई दिल्ली: बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहतीं हैं. वहीं अब मिमी चक्रवर्ती फ्लाईट में परोसे जा रहे खाने को लेकर चर्चा में बनी हैं जिसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर  अमीरात एयरलाइंस को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, मिमी का कहना है कि अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट में परोसे गए उनके खाने में एक बाल निकला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mimi Chakraborty का खाने में पर फूटा गुस्सा 


मिमी अपने खाने में निकले बाल को लेकर एयरलाइंस के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. मिमी ने खाने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की है. मिमी चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक पोस्ट में अमीरात एयरलाइंस पर मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत की है. मिमी की शिकायत पर एयरलाइंस के अधिारियों से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बात लोगों के सामने रखी.


मिमी ने लिखी ये बात



ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए मिमी ने लिखा, 'डियर अमीरात, मुझे विश्वास है कि आप अपने साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की बिलकुल भी परवाह नहीं करतें हैं. साथ ही खाने में बाल का मिलना बिलकुल भी अच्छी बात नहीं हैं, जिसको लेकर मैंने आपकी टीम को मेल किया था, लेकिन आपने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देना और मांफी मांगना जरूरी नहीं समझा. ये बाल मेरे क्रोइसैन में निकला जब मैं इसे चबा रही थी.'


मिमी के गुस्से पर लोगों का रिएक्शन 


एक ओर जहां मिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अमीरात एयरलाइंस को खरी-खोटी सुनाई हैं तो वहीं इस पर कई ट्वीटर यूजर्स ने उल्टा मिमी को ही दोष देना शुरू कर दिया है. एक ट्वीट यूजर ने मिमी को सलाह देते हुए कहा, 'अपने ही बाल डालकर फोटो ले लो मैम ये ट्रिक अब पुरानी हो गई है.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,  'अमिरेट्स ने गलती की, उन्हें जांच करने के लिए बाल इकट्ठा करने चाहिए थे और सबूत देना चाहिए था कि यह बाल सिर्फ आपका है.'


ये भी पढ़ें- Maanvi Gagroo Wedding: 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज!' फेम मानवी गगरू ने रचाई गुपचुप शादी, पहली फोटोज आईं सामने


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.