नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) की विनर के नाम का ऐलान हो गया है. पोलैंड की करोलिना बिलास्वका (Karolina Bielawska) ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर लिया है. जमैका की टोनी एन सिंह ने उनके सिर पर यह ताज सजाया. वहीं, दूसरी ओर संयुक्त राज्य अमेरिकन की रहने वाली श्री सैनी इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनीं, जबकि कोटे डी आइवर की ओलिविया को सेकंड रनर-अप के तौर पर चुना गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन-अमेरिकन श्री सैनी बनी फर्स्ट रनर-अप


बता दें कि श्री सैनी (Shree Saini) मूल रूप से भारतीय हैं और एक अमेरिकन नागरिक हैं. इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में किया गया था.



वैसे, पूरे देश की नजरें मिस वर्ल्ड पर टिकी हुई थीं, खासतौर से हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद यह उम्मीदें और बढ़ गई थीं.


भारत की मनसा ने भी लिया था हिस्सा 


गौरतलब है कि मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मनसा वाराणसी कर रही थीं, जो टॉप 6 जगह बनाने से पहले ही इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं. इसी के साथ भारत का सपना भी टूट गया था. वहीं, करोलिना बिलास्वका की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल वह मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं. इसके बाद वह पीएचडी भी करना चाहती हैं.


करोलिना को है इन चीजों का शौक


करोलिना बिलास्वका को पढ़ाई, मॉडलिंग, स्विमिंग और स्कूबा ड्राइविंग करना बहुत पसंद है. इसके अलावा वह बैडमिंटन और टेनिस खेलना भी काफी पसंद करती हैं. करोलिना भविष्य में एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं.


पिछले साल होना था आयोजन


गौरतलब है कि इस मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन बीते वर्ष किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे भी टाल दिया गया था. उस दौरान इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही भारत की मनसा वाराणसी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं.


ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 6: तोड़े सारे रिकॉर्ड, तमाम विवादों के बावजूद किया इतना कारोबार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.