नई दिल्ली: Mumbai Diaries 2: प्राइम वीडियो ने आज क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा, मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की है. निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपीसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मुंबई डायरीज़ 2' का ऐलान


मुंबई डायरीज़ का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया हैं. दूसरे सीज़न में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे बेहद बहुमुखी कलाकारों की टोली वापस आएगी.


2021 में रिलीज हुआ था पार्ट वन


Mumbai Diaries वेब सीरीज का पार्ट 1 साल 2021 में रिलीज हुआ था. इसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब 'मुंबई डायरीज सीजन 2' का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर  दी.



इसके साथ उन्होंने अपना लुक भी शेयर किया है.


सीरीज में दिखेगी अनकही कहानी


साल 2008 में ताज होटल के साथ कई जगह पर आतंकी हमले हुए थे. जिसमें कई लोगों ने जाने गवाई थी. 'मुंबई डायरीज' 26/11 की एक काल्पनिल मेडिकल ड्रामा सीरीज है. इसमें दिखाया गया है कि आतंकी हमले की रात सरकारी अस्पताल रूम की हालत क्या थी.


इस प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज


मुंबई डायरीज के पहले सीजन के 2 साल बाद अब पार्ट 2 का ऐलान हुआ है. 'मुंबई डायरीज' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसे दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. लेकिन रिलीज डेट का अभी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. फैंस को सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें- एक-दूजे के हमसफर बने Parineeti Chopra-Raghav Chadha, यहां देखें फेयरीटेल वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.