नई दिल्ली: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) फैंस के साथ अपने नए लुक की झलक शेयर करना कभी नहीं भूलतीं. इस बार उन्होंने अपने अदाओं से फिर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. मृणाल ने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. यहां एक्ट्रेस बेज कलर की मिरर और सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी वाला हैवी लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mrunal Thakur की अदाओं ने किया मदहोश


मृणाल ने अपने इस ब्राइडल लुक के साथ एक्सेसरीज के तौर पर व्हाइट पर्ल और मेहरून स्टोन्स की हैवी ज्वेलरी पहनी है. इसके साथ उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट और माथे पर मांगटीका भी सजाया है.



वहीं, एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज से इस ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी टच देकर ओपन रखा है. मृणाल इस लुक में बहुत जच रही हैं. लोग उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं.


दुल्हन बन रैम्प वॉक पर उतरीं मृणाल ठाकुर


बता दें कि मृणाल ने यह लुक मशहूर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के लिए कैरी किया है. इस लुक में एक्ट्रेस को रैम्प वॉक करते हुए देखा गया था. इस दौरान उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए. एक्टर शेरवानी पहनकर बिल्कुल दूल्हे बने हुए दिखे. अब दोनों ही सितारों का ये लुक खूब वायरल हो रहा है.



मृणाल की झोली में हैं कई फिल्में


गौरतलब है कि मृणाल इस समय अपनी कई फिल्मों के कारण भी चर्चा में बनी हुई हैं. जल्द ही वह 'सेल्फी' में नजर आने वाली हैं. इसके बाद उन्हें 'गुमराह', 'पीप्पा', 'पूजा मेरी जान', 'आंख मिचोली' और 'नानी 30' टाइटल से बन रही फिल्मों में भी देखा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शो खत्म होते ही इस कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक हुईं अर्चना गौतम, हॉट वीडियो हुआ वायरल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.