नई दिल्ली:  अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने 'हाय नन्ना' की शूटिंग के दौरान एक निजी अनुभव शेयर किया. उन्‍होंने एक मार्मिक खुलासा करते हुए फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ दी. मृणाल ने कहा, 'हाय नन्ना' में अस्पताल के दृश्य को फिल्माते समय, जहां मुझे पता चला कि बच्चा स्वास्थ्य समस्याओं के साथ पैदा हुआ है तो यह मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव था, खासकर जब मैं उस दर्द को व्यक्त करने के लिए मां नहीं हूं. मैंने यह सोचकर प्रार्थना की, कि दुनिया में किसी भी मां को इस तरह के दर्द से नहीं गुजरना पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस हुईं इमोशनल 
उन्होंने आगे कहा, “फिल्मांकन से कुछ समय पहले भूकंप में एक मां द्वारा अपने बच्चे को खोने का दिल दहला देने वाला यूट्यूब वीडियो देखकर मेरी भावनाएं तीव्र हो गईं. वह गहरा दर्द शब्दों या भावनाओं में अवर्णनीय है जो उस दृश्य ने उत्पन्न किया. दृश्य की गहराई ने मेरी नसों को छू लिया और आगे बढ़ने से पहले मुझे खुद को व्यवस्थित करने में कुछ समय लगा."


निर्देशन शौरयुव ने किया
उन्‍होंने कहा, ''यह मेरे पूरे करियर के सबसे कठिन दृश्यों में से एक है. एक अभिनेता के तौर पर ऐसे क्षण चुनौतीपूर्ण और उत्साहवर्धक दोनों होते हैं.''
'हाय नन्ना', अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी में 'हाय पापा' के नाम से उपलब्ध है. उन्होंने नानी के साथ अभिनय किया. फिल्म का निर्देशन शौरयुव ने किया है.


'हाय नन्ना' ओटीटी पर हुई रिलीज 
हिंदी संस्करण के रूप में 'हाय पापा' ने नेटफ्लिक्स पर दिल जीतना जारी रखा है, दर्शकों को मृणाल ठाकुर की भविष्य के प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें हिंदी में 'पूजा मेरी जान' और उनकी तीसरी तेलुगु फिल्म 'फैमिली स्टार' शामिल हैं.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़े- डायरेक्टर किरण राव की नई पहल, 'लापता लेडीज' में गांव वालों को मिला ये खास मौका!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.