नई दिल्ली: टीवी शो 'मेरे साईं' में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनाया सोनी की हाल ही में सेट पर तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनन्या सोनी 'मेरे साईं' के सेट पर शूटिंग कर रही थीं तभी वह बिहोश हो गई. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गाया, जहां डॉक्टर ने उनकी सेहत को लेकर कई बड़े खुलासे किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किडनी हुई खराब


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या सोनी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि अनाया सोनी की एक किडनी खराब हो गई है. उनकी किडनी बदलनी होगी. वह इन दिनों डायलिसिस पर हैं. एक्ट्रेस के पिता ने ये भी कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह बहुत परेशान हैं, उनके पास बेटी का इलाज कराने के पैसे नहीं हैं.


अनाया सोनी ने की पोस्ट 


अनाया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी तबियत के बारे में बताया है. अनाया सोनी ने लिखा है, 'डॉक्टर कह रहे हैं कि मेरी किडनी फेल हो गई है और मुझे डायलिसिस पर जाना होगा.



मेरा क्रिएटिनिन घटकर 15.67 और हीमोग्लोबिन 6.7 हो गया है. स्थिति बहुत गंभीर है. सोमवार से मैं अंधेरी पूर्व स्थित होली स्पीरिट अस्पताल में भर्ती हो रही हूं. मेरे लिए प्रार्थना करें, जीवन आसान नहीं रहा.'


पहले भी लोगों से मांगी थी मदद


अनाया सोनी ने इससे पहले भी जुलाई में अपने इलाज के लिए लोगों से मदद मांगी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद मांगी. उन्होंने कहा, 'मंज़िल बहुत दूर है. अभी हम एक किडनी की तलाश में हैं, जो बहुत कठिन प्रक्रिया है. यहां तक कि मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है. बता दें कि अनाया नामकरण, क्राइम पेट्रोल और अदालत जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- Richa-Ali Wedding: शाही अंदाज में हो रही हैं ऋचा-अली की शादी की रस्में, वायरल हुईं वेन्यू की इन साइड फोटोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.