नई दिल्ली: नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक पर तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान के कारण पूरा अक्किनेनी परिवार बुरी तरह भड़का हुआ है. यह तब हुआ जब हाल ही में कोंडा सुरेखा ने नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक की अभद्र वजह बताई. उनका कहना है कि दोनों के तलाक की वजह बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव हैं. हालांकि, अब अक्किनेनी फैमिली ने उनके बयान को असंवेदनशील और शर्मनाक बताया है. नागा चैतन्य, उनके पिता नागार्जुन, मां अमला और भाई अखिल अक्किनेनी ने बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोंडा सुरेखा ने वापस लिया बयान


इस बीच मामले के तूल पकड़ते ही मंत्री ने अपना बयान वापस भी ले लिया है. कोंडा सुरेखा ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से दावा किया कि उनकी मंशा साफ थी. वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. सामंथा द्वारा उनकी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद कोंडा सुरेखा ने 'एक्स' पर अपना इरादा स्पष्ट किया. उन्होंने कहा टिप्पणियों का उद्देश्य उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि एक नेता द्वारा महिलाओं को नीचा दिखाने पर सवाल उठाना था.


की सामंथा की तारीफ


कोंडा सुरेखा ने सामंथा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न केवल आत्म-शक्ति के साथ जीवन में जिस तरह से आगे बढ़ी हैं, उसकी प्रशंसा करती हैं, बल्कि उनके लिए एक आदर्श भी हैं. मंत्री ने लिखा, 'यदि आप या आपके प्रशंसक मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, तो मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणियों को वापस लेती हूं.'


नागा चैतन्य ने भी लिया आडे़ हाथ


सुरेखा के तलाक को लेकर दिए गए बयान पर सामंथा के पूर्व पति नागा चैतन्य ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने बयान को हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया.



नागा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है. बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और सामंथा ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया. यह फैसला शांति से हमारे अलग-अलग जीवन लक्ष्यों के कारण और दो परिपक्व वयस्कों के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ने के हित में लिया गया. हालांकि, इस मामले पर अब तक कई निराधार और पूरी तरह से हास्यास्पद अनर्गल बातें हो रही हैं.'


दावे को बताया झूठा


नागा चैतन्य ने आगे लिखा, 'मैं अपनी पूर्व पत्नी और अपने परिवार के प्रति सम्मान की वजह से इस दौरान चुप रहा. आज मंत्री कोंडा सुरेखा गारु (महोदया) द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अस्वीकार्य है. महिलाओं का साथ दिया जाना चाहिए और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. मशहूर हस्तियों के निजी फैसलों को सुर्खियों में बने रहने के लिए उठाना शर्मनाक है.'


नागा चैतन्य की मां भी की थी कोंडा के बयान की निंदा


इससे पहले नागा चैतन्य की मां अमला ने भी एक्स पर अपना गुबार निकाला था. उन्होंने इस बयान पर हैरानी जताते हुए इसे राक्षसी प्रवृत्ति का उदाहरण माना था. उन्होंने कहा था, 'ये शर्मनाक है, अगर राजनेता ऐसा ही बयान देकर खुद को गिराते रहे और अपराधी की तरह खुद को दर्शाते रहे तो इस देश का क्या होगा? राहुल गांधी अगर आप इंसानियत में यकीन रखते हैं तो अपने नेताओं से शालीनता बनाए रखने को कहें और मेरे परिवार से माफी मांगने को कहें.'


नागार्जुन ने किया सख्त ऐतराज


अमला के बेटे और नागा के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने अपनी मां के पोस्ट पर कहा था, 'आपके हरेक शब्द से मैं सहमत हूं.' बता दें कि इससे पहले नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने कोंडा के बयान पर सख्त ऐतराज जताया था. उन्होंने इसे राजनीति चमकाने की कोशिश करार दिया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पूरा अक्किनेनी परिवार कोंडा सुरेखा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है.


ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी ने जयपुर इवेंट विवाद पर दिया जवाब, कहा, 'इवेंट के लिए नहीं...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.