Uttara Baokar Passed Away: मशहूर एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन, `जस्सी जैसी कोई नहीं` से मिला था फेम
Uttara Baokar Passed Away: दिग्गज एक्ट्रेस उत्तरा बावकर ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस काफी वक्त से बीमार चल रही थीं. अब उन्हें पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.
नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस उत्तरा बावकर (Uttara Baokar) का निधन हो गया है. वह 79 वर्ष की थीं. कहा जा रहा है कि उत्तरा लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. पुणे के अस्पताल में एक्ट्रेस का इलाज चल रहा था, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरा ने मंगलवार को अंतिम सांस ली.
Uttara Baokar का रहा 5 दशक का करियर
उत्तरा को इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में देखा जाता था. थिएटर आर्टिस्ट होने के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में अपने किरदारों से जान डाल दी. एक्ट्रेस ने गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में शानदार काम किया था. अपने 5 दशक के करियार में वह कई तरह की भूमिकाएं पेश कर चुकी थीं.
कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई शानदार अदाकारी
उत्तरा बावकर 'उड़ान', 'अंतराल', 'एक्स ज़ोन',‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘कशमकश ज़िंदगी की’, ‘रिश्ते’ और ‘जब लव हुआ’ जैसी कई टीवी शोज में दिखीं. वहीं, उन्हें ‘उत्तरायण’, ‘रुक्मावती की हवेली’, ‘द बर्निंग सीज़न’, ‘दोघी’, ‘ठक्षक’, ‘सरदारी बेगम’ और मृणाल सेन की ‘एक दिन अचानक’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.
बहुत डिसिप्लिन थीं उत्तरा
उत्तरा को मृणाल सेन की ‘एक दिन अचानक’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया. एक्ट्रेस के बारे में कहा जा सकता है कि उत्तरा बहुत डिसिप्लिन एक्ट्रेस थीं. सेट पर वह किसी भी तरह का कोई फालतू एटीट्यूड नहीं दिखाती थीं.
ये भी पढ़ें- Satish Kaushik Special: बेटे की मौत से टूट चुके थे सतीश कौशिक, झकझोर कर रख देगी वो घटना!