नई दिल्ली:Neetu Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर 4 साल पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. लेकिन आज भी उनके किरदार और फिल्में लोगों के जहन में बसी हुईं हैं. एक्टर की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर हर किसी का आंखे उन्हें याद कर नम हो गई हैं. नीतू सिंह और उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर ने भी एक्टर को याद कर एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता को याद कर इमोशनल हुईं रिद्धिमा


रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पिता ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर अपनी बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथा रिद्धिमा ने लिखा, "जिन्हें हम प्यार करते हैं वे दूर नहीं जाते, वे हर दिन हमारे साथ चलते हैं.फॉरएवर मिस य़ू सो मच.”  वहीं नीतू ने बेटी की इस पोस्ट को रीशेयर किया है.


आखिरी कॉल नहीं उठाने पर रिद्धिमा को है अफसोस


हाल ही में एक इंटरव्यू में, रिद्धिमा ने एक बताया था कि ऋषि कपूर ने निधन से दो दिन पहले उन्हें फोन किया था, लेकिन वह उनकी कॉल रिसीव नहीं कर पाईं थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि- दो दिन पहले उसने मुझे कॉल की थी. उन्होंने मुझे एक मिस्ड कॉल दी थी, वह अभी भी मेरे फोन पर है. वह उनकी मेरे लिए आखिरी मिस्ड कॉल थी और मैंने सोचा... काश मैंने वह कॉल ले ली होती. उसके बाद हमारी कभी बात नहीं हो पाई.''


30 अप्रैल को हुआ था निधन


बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और अपने इलाज के लिए काफी समय तक न्यूयॉर्क में भी रहे थे. एक्टर के जाने से इंडस्ट्री को काफी गहरा झटका लगा था.


ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor Death Anniversary: जब एक अंगूठी बन गई थी राजेश खन्ना-ऋषि कपूर के बीच दुशमनी की वजह, जानें दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप