नई दिल्ली: Neha Dhupia Stuck in Elevator: नेहा धूपिया फिल्मों में एक्टिंग के साथ टीवी रियलिटी शोज भी जज करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस शो का नेहा 6 सीजन शूट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस शो के प्रमोशन में जुटीं नेहा ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जब वह अपना एपिसोड टाइगर श्रॉफ के साथ शूट कर रही थीं उस दौरान वो दोनों एक लिफ्ट में फंस गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक रुक गई थी लिफ्ट- नेहा 


दरअसल, नेहा और टाइगर को ‘नो फिल्टर नेहा’ का एपिसोड शूट करने के लिए सेट पर पहुंचना था. ये दोनों साथ ही थे, तभी अचानक इनके साथ यह घटना हो गई. नेहा ने बताया, 'मुझे और टाइगर को रेकॉर्डिंग के लिए सेट पर पहुंचना था. हम दोनों लिफ्ट में अंदर गए और ये अचानक रुक गई. फिर तो मैं बेसब्र हो गई. एक तो सेट पर पहुंचने के लिए लेट हो रहा था, दूसरा अंदर से घबराहट भी होने लगी.'


टाइगर को नहीं कोई टेंशन


अब नेहा की तो लिफ्ट में जान सूख रही थी, लेकिन ऐसा लगा जैसे टाइगर को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि आखिर क्या हो गया? नेहा ने बताया,‘लिफ्ट में फंसकर मैं परेशान हो गई, लेकिन टाइगर के तो क्या कहने! उन्हें तो कोई टेंशन ही नहीं हो रही थी. सारा सरदर्द मुझे ही हो रहा था. टाइगर ने अपने सनग्लासेज निकाले और पहनने लगे. ऐसे में भी इन्होंने अपना स्टाइल जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'


लोगों को लग रहा था स्पेशल मोमेंट 


जब बाहर सभी को यह पता चला, तो सबने नेहा से पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह टाइगर के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं? नेहा ने बताया, 'सब मजे लेते हुए पूछने लगे कि क्या मैं टाइगर के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं. मुझे लगा कि अब इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई. लोगों को लग रहा था कि ये तो खास मूमेंट था, लेकिन मुझे पता था कि मेरी इसमें कोई रुचि नहीं थी. मैं तो एक प्रोड्यूसर के तौर पर बस यही सोच रही थी कि कैसे भी जल्दी बाहर निकले और शूट पूरा करें.'


ये भी पढ़ें- Yami Gautam: पति के हाथ का खाना पसंद करती हैं यामी गौतम, आदित्य धर बनाते हैं बेहतरीन कश्मीरी फूड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.