Tooth Pari Trailer: दिलचस्प है डॉक्टर और वैम्पायर की लव स्टोरी, शांतनु-तान्या जीत लेंगे दिल
Tooth Pari Trailer: शांतनु महेश्वरी और तान्या मनकतला मिलकर `टूथ परी` के रूप में एक शानदार और अनोखी लव स्टोरी दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं, जिसके ट्रेलर ने सीरीज के लिए बेसब्री बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: तमाम OTT फ्लेटफॉर्म्स पर कई जॉनर्स में दिलचस्प कहानियां दर्शकों के सामने परोसी जा रही हैं. यही कारण है कि आज दर्शकों की छुकाव भी सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी की तरफ होने लगा है. अब फिर से एक और मजेदार स्टोरी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं हॉरर सीरीज 'टूथ परी' (Tooth Pari) की
अनोखी है डॉक्टर और वैम्पायर की कहानी
शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) की अपकमिंग वेब सीरीज का 'टूथ परी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें एक डॉक्टर और वैम्पायर की अनोखी लव स्टोरी देखने को मिल रही है. काफी समय से इस सीरीज को लेकर चर्चा बनी हुई थी. कुछ वक्त पहले ही इसका मजेदार टीजर भी रिलीज किया गया था.
मजेदार है Tooth Pari का ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत में शांतनु और तान्या आम लोगों की तरह ही दिख रहे हैं. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और तान्या वैम्पायर के रूप में नजर आती हैं. यहां शांतनु एक सीधे-साधे से डॉक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं.
खैर, ट्रेलर देखकर तो इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टर और एक फीमेल वैम्पायर की ये बहुत मजेदार होने वाली है.
Netflix पर स्ट्रीम होगी Tooth Pari
प्रीतम डी गुप्ता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'टूथ परी (Tooth Pari)' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिकस (Netflix) पर रिलीज किया जाने वाला है. व्यूअर्स इस सीरीज का लुत्फ 20 अप्रैल से उठा सकते हैं. सीरीज का ट्रेलर तो शानदार है, लेकिन देखना ये है क्या इसका जादू दर्शकों के सिर पर चढ़ेगा. इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड डेब्यू से ही पहले श्वेता तिवारी की बेटी पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, दिखाया स्टाइलिश अंदाज