Stranger Things फेम नोआ श्नैप ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया- रियल लाइफ में हैं Gay
Stranger things actor noah schnapp is gay: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के एक्टर नोआ श्नैप ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. उन्होंने बताया है कि वह रियल लाइफ में गे हैं.
नई दिल्ली: Stranger things actor noah schnapp is gay: नेटफ्लिक्स के पॉपुलर सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में क्लोज्ड गे टीनएजर विल बायर्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर नोआ श्नैप रियल लाइफ में गे (समलैंगिक) निकले. उन्होंने खुद अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
नोआ श्नैप ने बताया है वो गे हैं
गुरुवार को अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, 18 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, "जब मैंने आखिरकार अपने दोस्तों और परिवार को बताया कि मैं 18 साल तक कोठरी में डरे रहने के बाद समलैंगिक था, तब उन सबने कहा कि हम जानते हैं."
टिकटॉक पर पोस्ट शेयर बताया गे हैं
अपने टिकटॉक वीडियो के कैप्शन में, श्नैप ने लिखा, "मुझे लगता है कि जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक विल के समान हूं."
जुलाई में, 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीजन के अंतिम दो एपिसोड की शुरूआत के बाद, श्नैप ने पहली बार वैराइटी की पुष्टि की कि विल बायर्स 'समलैंगिक' हैं और वह अपने सबसे अच्छे दोस्त माइक के साथ प्यार में हैं.
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 से सीरिज का होगा समापन
नेटफ्लिक्स और डफर्स ने घोषणा की है कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का सीजन 5 शो का समापन करेगा, लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि सीजन पर प्रोडक्शन कब शुरू होगा, इसकी शुरूआत कब होगी.
इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: अक्षरा देगी बेटे को जन्म, शो में आएगा 5 साल का लीप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप