नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर किया मुकदमा, ठगी केस में दिए थे झूठे बयान
Nora Fatehi Complaint Against Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
नई दिल्ली: Nora Fatehi-Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. नोरा फतेही ने अपने खिलाफ झूठे और अपमानजकर कॉमेंट्स का आरोप लगाते हुए जैकलीन पर 200 करोड़ का मुकदमा दायर किया है. नोरा फतेही ने जैकलीन के अलावा मीडिया हाउस के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज कराया है.
नोरा फतेही ने लगाया ये आरोप
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर से जुड़े ठगी केस में उनका नाम जबरन लिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका सुकेश से कोई भी संबंध नहीं था. सुकेश से उनकी मुलाकात लीना मारिया पॉल के द्वारा हुई थी. नोरा ने सुकेश के गिफ्ट्स लेने की बात को भी गलत बताया है. नोरा ने कहा कि उनके खिलाफ जो बाते हुई उससे उनकी छवि को ठेस पहुंची है.
जैकलीन के खिलाफ मानहानी का केस
एएनआई ने ट्वीट किया है जिसमें बताया है कि नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ 200 करोड़ की मानहानि का केस कराया है. नोरा ने आरोप ने लगाया है कि जैकलीन ने उनके खिलाफ झूठे बयान दिए है. बता दें कि दोनों एक्ट्रेस ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में ईडी पुछताछ हो चुकी है.
महंगे गिफ्ट्स लेने से नोरा ने किया इंकार
ईडी ने नोरा फतेही और जैकलीन से कई बार पूछताछ की है. कहा जा रहा था कि नोरा और जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट दिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान नोरा फतेही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बतया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया है था कि सुकेश नोरा के जीजा बॉबी को 65 साल रुपये की BMW कार गिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने कार लेने से साफ-साफ मना कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया था कि सुकेश उन्हें फोन करता था जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया.
इसे भी पढ़ें: सपना चौधरी ने लाल साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, पतली कमर से किया मदहोश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.