Nora Fatehi Song Dirty Little Secret: नोरा फतेही ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें, बेहद रिवीलिंग ड्रेसेस में बढाया इंटरनेट का पारा
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने लुक्स के कारण तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा उनके डांस वीडियो, गाने और फिल्में भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में नोरा को कई नए प्रोजेक्ट्स भी ऑफर हो रहे हैं.
नई दिल्ली: डांसिंग डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) के चर्चे इन दिनों दुनियाभर में हैं. एक्ट्रेस ने सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर घर-घर में एक खास पहचान हासिल कर ली है. आज लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का हर प्रोजेक्ट और लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. शायद कारण है कि नोरा को लगातार कई नए प्रोजेक्ट्स भी हो रहे हैं.
वायरल हुआ नोरा (Nora Fatehi) का नया गाना
फिलहाल नोरा अपने नए गाने 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' (Dirty little secret) को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जो हाल ही में रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो चुका है. इस गाने को इंग्लिश में पेश किया गया है, लेकिन इस सॉन्ग में नोरा का बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस की अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया है. नोरा इस सॉन्ग में अपने कई अलग-अलग अवतार दिखाए हैं.
नोरा ने दी गाने में आवाज
इस गाने को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि नोरा इस बार बहुत अलग दिख रही हैं. शायद यही कारण है कि उनका ये सॉन्ग तेजी से वायरल होने लगा है. दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को खुद नोरा ने अपनी आवाज से सजाया है.
इसमें उनका साथ जैक नाइट (Jack KNight) दे रहे हैं. अब नोरा का यह सॉन्ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और फैंस उनके लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी नोरा
नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में जज की कुर्सी संभालते हुए देखा जा रहा है. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में भी कतार में हैं. जल्द ही नोरा अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाली है. हालांकि, इस फिल्म में उन्हें सिर्फ एक गाने में ही देखा जाएगा. इसके बाद वह तेलुगू फिल्म 'हारी वीरे मल्लू' का भी हिस्सा बनेंगी.
ये भी पढ़ें- TRP List Week 22: बन्नी के सामने फीके पड़े सारे शोज, क्या 'अनुपमा' का जादू रह पाएगा बरकरार?