नई दिल्ली: बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस के कारण हर किसी के दिल पर राज करती हैं. एक ओर जहां नोरा के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं तो वहीं उनकी दिलकश अदाएं सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं, लेकिन हाल में ही नोरा ने कुछ ऐसा किया है कि जिससे हर कोई उन पर गर्व कर रहा है. क्या है पूरा मामला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो किया शेयर


नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशिल एंथम शेयर किया है, जिसे फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो फीफा वर्ल्ड कप के एंथम 'लाइट द स्काई' का टीजर है, जहां नोरा फतेही अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. नोरा ने बताया कि 7 अक्टूबर को गाना रिलीज किया जाएगा.


रेडऑन ने बनाया गाना


जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब नोरा फीफा वर्ल्ड कप में परफार्म करने जा रही हैं. नोरा ,इस एंथम पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधत्वि करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गईं हैं. नोरा फतेही फीफा के म्यूजिक वीडियो में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नजर आएंगी.



इस गाने को फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है, जो दुनिया के फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक हैं. 


नोरा फतेही की दीवानी दुनिया


नोरा फतेही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.उनके इंस्टा पर 42.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 430 लोगों को फॉलो करती हैं. नोरा फतेही के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.  फैंस नोरा के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. बता दें आज कल नोरा मानिके गाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.


ये भी पढ़ें- पर्दे पर किन्नर का रोल निभाएंगी सुष्मिता सेन, इस ट्रांसजेंडर पर आधारित है सीरीज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.