नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और डांसर नोरा फतेही 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' में सिंगर गुरु रंधावा के साथ स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी. इस मौके पर नोरा ने रियलिटी शो में एक प्रतियोगी के रूप में शानदार परफॉर्मेंस को भी याद किया. उन्होंने कंटेस्टेंट सौम्या के बेली डांसिंग स्किल्स की खूब तारीफें कीं और उन्हें एक कॉइन-बेल्ट उपहार में दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोरा ने की सौम्या की तारीफें


नोरा फतेही ने उनकी तारीफें करते हुए कहा, "सौम्या, आप एक सच्ची कलाकार हैं और आप बेली डांसिंग को दूसरे स्तर पर ले गई है. आपको देखकर, मैं बहुत अभिभूत महसूस करती हूं क्योंकि मुझे एक रियलिटी शो में एक प्रतियोगी होने के अपने दिनों की याद आ रही है."


गाने के प्रमोशन के लिए पहुंचे नोरा और गुरू


नोरा फतेही और गुरु रंधावा डांस रियलिटी शो में अपने लेटेस्ट गाने 'डांस मेरी रानी' का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.



शो के दौरान, प्रतियोगी सौम्या और वर्तिका रेशमी रूमाल गाने पर एक अनूठी नृत्य शैली, कालबेलिया का प्रदर्शन करती हैं. कालबेलिया राजस्थान के थार रेगिस्तान का एक आदिवासी नृत्य है.


नोरा को हुआ सौम्या पर गर्व


नोरा ने सौम्या की सराहना करते हुए कहा, "मुझे आप पर गर्व है कि आपने बेली डांस का प्रतिनिधित्व किया है. मुझे लगता है कि आपको इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना चाहिए क्योंकि भले ही बेली डांस सालों से मौजूद है, लेकिन इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान नहीं मिला है. यह मान्यता के योग्य है. आप इस शो को जीतकर ऐसा करेंगी."


बता दें कि 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाता है.


ये भी पढ़ें- इस्लाम पर उर्फी जावेद के बेबाक बयान ने उड़ाए होश, इसलिए नहीं करना चाहतीं मुस्लिम लड़के से शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.