सड़कों पर भीख मांगती नजर आईं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार, सन्यासी बनने के लिए छोड़ी शान-ओ-शौकत
टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार कुछ समय से सन्यासी जीवन जी रही हैं. अब एक्ट्रेस सड़कों पर भीख मांगने के लिए भी निकल पड़ी थीं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो और कुछ फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वह अपने किसी वर्क प्रोजेक्ट के कारण नहीं, बल्कि निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, नुपुर ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर आध्यात्म की राह चुन ली है. वह सन्यासी बन चुकी हैं. ऐसे में नुपुर इस बैरागी जीवन के पड़ाव को भी पूरी लगन के साथ निभा रही हैं.
सन्यासी जीवन जी रही हैं Nupur Alankar
नुपुर ने बेशक ग्लैमरस वर्ल्ड की इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूरियां बना ली हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. नुपुर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं. अब अपने सन्यासी जीवन के बारे में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने भिक्षा मांगना शुरू कर दिया है. भिक्षा को सन्यासी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
भिक्षाटन पर निकल पड़ी नुपुर
अब नुपुर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह बता रही हैं कि यह भिक्षाटन का उनका पहला दिन है.
वहीं, एक अन्य फोटो उन्होंने अपने भीख वाले कटोरे की शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में बताया है कि यह उनकी पहली भीख है.
कई शोज में दिख चुकी हैं नुपुर
गौरतलब है कि नुपुर 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'शक्तिमान', 'दीया और बाती हम' और 'शक्तिमान' जैसे कई टीवी शो में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वह 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'झलक' के मंच पर भी कम नहीं हो रही निया शर्मा की बोल्डनेस, आई मेकअप ने खींचा ध्यान