Padmini Kolhapure Birthday: जब प्यार के लिए घर से भागकर पद्मिनी कोल्हापुरे ने लिए थे सात फेरे, इस हसीना ने की थी एक्ट्रेस की मदद
Padmini Kolhapure Birthday: पद्मिनी कोल्हापुरे ने हिंदी सिनेमा को कई यादगाद किरदार दिए हैं. एक्ट्रेस आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए जानते है उनसे जुड़े कुछ खास किस्से.
नई दिल्ली:Padmini Kolhapure Birthday: एक रियलिटी शो में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) खास मेहमान बनकर शामिल हुए थे. 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से दिल जीतने वाली एक्ट्रेसेस एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं. इस शो में दोनों ने पद्मिनी की शादी से जुड़ा किस्सा शेयर किया था.
मां-बाप शादी के लिए नहीं थे राजी
एक्ट्रेस ने एक खास किस्सा सुनाते हुए कहा बताया कि कैसे पद्मिनी ने अपने मां-बाप खिलाफ जाकर शादी की थी. ये सुनकर पूनम पुरानी दिनों में खो गईं और पूरी बात बताई. पूनम ने बताया कि पद्मनी एक बहुत अच्छी इंसान है. इनकी शादी में मैंने इनकी मदद की थी.
पूनम ने दिया था साथ
पूनम ढिल्लों ने बताया कि कैसे उन्होंने उस समय अपनी ज्वेलरी पद्मिनी को दी, जिसके बाद उन्होंने शादी की थी. पद्मिनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि पूनम बहुत अच्छी हैं और उन्होंने हमारी दोस्ती के दौरान मेरे लिए बहुत कुछ किया. खासकर मेरी शादी में. जब मेरी मां और मेरे पिता मेरी शादी के खिलाफ थे, उस समय पूनम ने मेरा साथ दिया था.'
क्या बोलीं पूनम का कहना
पूनम ने कहा, 'आसान शब्दों में कहूं तो पद्मिनी ने भागकर शादी की थी और उन्होंने मेरी ज्वेलरी पहनी थी. हम लोग बहुत छोटे थे और हमें नहीं पता था कि वो अपनी शादी में क्या कैसे पहनेंगी, इसलिए हमने उनके लिए कपड़ों की व्यवस्था की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि हमने साथ में बहुत सारे उतार-चढ़ाव, खुशियों और उदासी वाले पल जिए हैं. मुझे लगता है कि भगवान आपका परिवार चुनता है लेकिन केवल एक रिश्ता है, जो हम अपनी मर्जी से चुनते हैं और वो है दोस्ती.'