पद्मिनी कोल्हापुरे के घर कोरोना वायरस ने दी दस्तक, एक्ट्रेस के पति हुए पॉजिटिव
पद्मिनी कोल्हापुरे के पति प्रदीप शर्मा भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. अब प्रदीप ने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. एक के बाद एक कई फिल्मी हस्तियां इस महामारी की चपेट में आ रही हैं. अब खबर आई है कि दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कहा जा रहा है कि पद्मिनी के पति प्रदीप शर्मा उर्फ टूटू कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. पिछले कुछ समय से उनमें कोरोना वायरल के लक्षण दिखाई दे रहे थे.
पद्मिनी कोल्हापुरे के पति में दिखे ये लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 2 दिनों से प्रदीप शर्मा को तेज बुखार है. उन्हें गले में खराश, खांसी और बेचैनी जैसे परेशानियां होने लगी. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराए, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पति के बाद पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. दूसरी ओर प्रदीप ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और आराम कर रहे हैं.
पहले से बेहतर हैं प्रदीप शर्मा
आराम के साथ ही प्रदीप घर से ही अपने काम पर ध्यान भी दे रहे हैं. पिछले सप्ताह के मुकाबले प्रदीप की सेहत में काफी सुधार होता दिख रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ ही दिनों में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव हो जाएगी. वहीं, अब पद्मिनी कोल्हापुरे पति का पूरा ध्यान रख रही हैं, साथ ही वह सावधानी भी बरत रही हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे ने नहीं दी जानकारी
गौरतलब है कि प्रदीप शर्मा की सेहत को लेकर या उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पद्मिनी कोल्हापुरे के ओर से सोशल मीडिया पर नहीं दी गई है. हालांकि, प्रदीप ने अपने एक इंटरव्यू में यह जरूर बता दिया है कि अब वह ठीक हैं और रिपोर्ट के नेगेटिव आने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: करण जौहर का पत्ता हुआ साफ, इस सुपरस्टार ने किया रिप्लेस!