पाकिस्तानी Hania Aamir पर चढ़ा देसी रंग, व्हाइट साड़ी पर दिखीं कयामत
हानिया आमिर के चाहने वाले आज पूरे देशभर में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में हानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच अब उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर कितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं इस बात से हर कोई वाकिफ हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू सिर्फ पाकिस्तान में नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों पर चलाया है. यहां तक कि भारत में भी हानिया के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. ऐसे में फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए सोशल मीडिया के जरिए भी उनके साथ जुड़ी रहने की कोशिश करते हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से फिर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
हानिया आमिर का दिखा देसी रंग
हानिया ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है. इसमें उन्हें व्हाइट साड़ी पहने हुए देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पेयरअप किया है.
एक्ट्रेस ने यहां अपने लुक को मिनिमम मेकअप से कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस ने रोजी चीक्स रखे हैं और स्मोकी आई मेकअप किया है. हानिया ने यहां हेयरस्टाइल के लिए बालों का बन बनाया है और बालों में फूल सजाए हैं.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं हानिया
हानिया ने यहां एक्सेसरीज के तौर पर कानों में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स और एक हाथ में ब्रेसलेट कैरी किया है. फोटोज में कुछ जगहों पर एक्ट्रेस शॉल लेकर खड़ी दिख रही हैं. हानिया यहां किसी फैमिली फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस उनकी तारीफें करते हुए
वेब सीरीज में दिखेंगी हानिया आमिर
दूसरी ओर हानिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह 'जो बचे हैं संग समेट लो' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हानिया की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने वाली है. हानिया के चाहने वाले उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH 20 Dec Twist: दादी-सा की बोलती बंद करेगा अरमान, अभीरा को वापस लाने के लिए करेगा 100 जतन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.