Main Atal Hoon Twitter Review: क्या उम्मीद पर खरी उतर पाई `मैं अटल हूं`? जानिए पंकज त्रिपाठी की फिल्म पर दर्शकों का रिव्यू
Main Atal Hoon Twitter Review: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लीड रोल में देखा जा रहा है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे तो चलिए पहले जान लेते हैं कि क्या है इस पर दर्शकों के रिव्यूज.
Main Atal Hoon Twitter Review: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार फिर दमदार अंदाज में दर्शकों के बीच हाजिर है. रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर ट्रेलर के बाद से ही काफी चर्चा बनी हुई है. अब आखिरकार 19 जनवरी, शुक्रवार को इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक भी दे दी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में पंकज ने उनके किरदार को दर्शकों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है. चलिए जानते हैं कि 'मैं अटल हूं' देखकर आए दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आई.
जानिए कैसी लगी दर्शकों को फिल्म
'मैं अटल हूं' देखकर आ रहे लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं. ज्यादातर लोगों ने फिल्म की तारीफ की है. वहीं, लोगों का कहना है कि पंकज ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह के किरदार को खूबसूरती से दर्शकों के बीच पेश कर सकते हैं.
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लीडरशिप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है. 'मैं अटल हूं' बहुत इंस्पायरिंग स्टोरी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए.'
दर्शकों ने बांधे तारीफों के पुल
एक अन्यू यूजर ने लिखा, 'डायलॉग्स तो एकदम दिल तो छू गए. 'मैं अटल हूं' की स्क्रीप्ट इतनी अच्छी है और पंकज त्रिपाठी तो इसे अलग ही ऊंचाई पर ले गए हैं.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'अटल जी के जीवन का एक अंश 'मैं अटल हूं' के रूप में हमारे सामने है. मेकर्स ने उनकी कहान को दिल ये छू जाने वाला बनाया है.'
अन्य यूजर ने लिखा, 'पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय खजाना हैं. 'मैं अटल हूं' में उनकी परफॉर्मेंस कभी भुलाई नहीं जा सकती है.' सोशल मीडिया पर इस समय फिल्म की तारीफों की बाढ़ आई हुई है.
फिल्म में दिखे ये सितारे
गौरतलब है कि 'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर और हर्षद कुमार जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म को मिल रही सराहना के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है. वहीं, वीकेंड पर भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Annapoorani Controversy: विवादों के बीच नयनतारा ने लिखा 'जय श्री राम', भावनाएं आहत करने के लिए मांगी माफी