नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्डा, जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर सेवा करते देखा गया. हाल ही में मंदिर में अपनी शादी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए, परिणीति को बर्तन धोते हुए और पवित्र परिसर में सेवा कर रहे कुछ अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों की मंदिर में सेवा 



राघव चड्ढा भी ऐसा ही करते दिखे, दोनों प्लेटें धो रहे थे. परिणीति ने हल्के पीले रंग का कुर्ता सलवार और सिर पर दुपट्टा डाला हुआ था, जबकि राघव चड्डा ने सफेद कुर्ता और पायजामा और ग्रे नेहरू जैकेट पहना हुआ था और अपना सिर पवित्र निशान साहिब के प्रतीक के साथ भगवा कपड़े से ढका हुआ था.


13 मई को की थी सगाई 
इस कपल की सगाई 13 मई, 2023 को हुई और उनकी सगाई पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे कई हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल हुए.


चमकीला फिल्म में आएंगी नजर 
एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' और 'ऊंचाई' में देखा गया था. अब वह फिल्म 'चमकीला' और 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में नजर आएंगी.


 राजस्थान में हो सकती है शादी 
परिणीति चोपड़ा और राजीव चड्ढा की शादी राजस्थान में शाही अंदाज में हो सकती है. कुछ समय पहले परिणीति अपने परिवार के साथ लीला पैलेस गई थी. ऐसे में अफवाहें तेज हो गई कि दोनों की शादी राजस्थान में होगी. 


इसे भी पढ़ें:  टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी फिर आए साथ! इवेंट में साथ स्पॉट हुआ कपल 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप