नई दिल्ली: ये बात कहना गलत नहीं होगी की पिछले कुछ समय से साउथ सिनेमा का औहदा बॉलीवुड से काफी ऊपर उठ गया है. वहीं हिंसी सिनेमा के सितारे भी साउथ फिल्मों में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 'आरआरआर'(RRR), 'केजीएफ-2 (KGF-2)' और 'गॉडफादर' (Godfather) जैसी सुपरहिट फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार नजर आ चुके हैं. इनमें एक नाम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने खुद अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने करियर में एक बार जरूर दक्षिण सिनेमा में काम करना चाहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ सिनेमा पर बोलीं परिणीति चोपड़ा


परिणीति चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे कई बड़े एक्टर्स के साथ दक्षिण सिनेमा में काम करने के लिए मर रही हैं. अपने बात रखते हुए उन्होंने कहा, 'कोई सोच भी नहीं सकता कि मैं साउथ फिल्म करने के लिए कितना मर रही हूं. मैं काफी लंबे समय से किसी दूसरी भाषा में काम करने के लिए एक अच्छी फिल्म की तलाश कर रही हूं.' 


साउथ फिल्मों का बनना चाहती हैं हिस्सा


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- 'चाहे फिल्म तमिल हो, तेलुगू, मलयालम या कन्नड़ हो, मैं बस उसका का हिस्सा बनना चाहती हूं. मैं बस एक अच्छी फिल्म, अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छा निर्देशक चाहती हूं,



क्योंकि मुझे लगता है कि वहां काफी बेहतरीन फिल्में बनाई जा रही हैं. इसलिए एक बार तो मुझे जिंदगी में दक्षिण सिनेमा में काम करना है. अगर कोई किसी महान निर्देशक को जानता है, तो कृपया मेरे बारे में सिफारिश जरूर करें.'


'ऊंचाई' पर बोलीं एक्ट्रेस


कार्यक्रम में परिणीति ने अपनी फिल्म "ऊंचाई" के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे लंदन में थीं, उसी समय उनके पास निर्देशक सूरज बड़जात्या का फोन आया था. उन्होंने फिल्म के बारे में उन्हें बताया, लेकिन उनको लगा कि शायद वो उन्हें अपनी असिस्टेंट बनाने के लिए सब बता रहे हैं. बाद में सूरज ने कहा कि वे ऊंचाई के लिए उन्हें हीरोइन बनाना चाहते हैं. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका भी नजर आई हैं.


ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने बाथरूम पिक्चर्स की शेयर, दीपिका पादुकोण ने कमेंट कर कह दी ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.