नई दिल्ली: टीवी शो 'इमली' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया है. वहीं, शो के सभी किरदारों ने अपने लिए एक खास जगह बनाई है. अब शो में रूपाली के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रीत कौर नायक ने अब खुलासा किया कि उनका किरदार कैसे दो प्रमुखों किरदारों आदित्य (गश्मीर महाजनी) और इमली (सुंबुल तौकीर) को करीब लाने की कोशिश करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी से खुश नहीं है आदित्य


उन्होंने कहा, रूपाली अपने भाई को जानती है, आदित्य इस शादी से खुश नहीं है. वह दिखावा कर रहा है कि वह ठीक है, लेकिन वह नहीं है. रूपाली अपने भाई की स्थिति को अच्छी तरह से समझती है और इमली को अपने जीवन में वापस लाना चाहती है. फिलहाल शो में आदित्य (गश्मीर महाजनी) और इमली (सुंबुल तौकीर) अलग-अलग रह रहे हैं.


बॉलीवुड किरदारों के रूप में दिखेगा आदित्य का परिवार


उन्होंने आगे बताया कि रूपाली अपने भाई और इमली के बीच जो कुछ भी हो रहा है उससे नाखुश हैं. वह मालिनी (मयूरी देशमुख) से शादी करने के लिए तैयार हो रहा है, और रूपाली जानती है कि वह इससे खुश नहीं है. शादी समारोह के दौरान आदित्य के परिवार में हर कोई बॉलीवुड फिल्मों के अलग-अलग पात्रों के रूप में तैयार होगा. शादी को रोकने के लिए रूपाली आदित्य और इमली को एक फोटो बूथ में बंद करने का प्लान करेगी.


फोटो बूथ में बंद होंगे आदित्य और इमली


उन्होंने आगे कहा, रूपाली को लगता है कि आदित्य और इमली को गलतफहमी को सुलझाने के लिए एक-दूसरे से बात करने की जरूरत है. मेहंदी समारोह के दौरान, वह आदित्य और इमली को एक फोटो बूथ के अंदर बंद कर देगी. अपकमिंग एपिसोड में साफ हो जाएगा कि रूपाली की चाल काम करती है या इमली की जिंदगी में और परेशानी लाती है.


ये भी पढ़ें- शॉर्ट डीपनेक ड्रेस पहने घूमने निकलीं रुबीना दिलैक, दिखाया ग्लैमरस अवतार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.