प्रियंका चोपड़ा जैसी ही ग्लैमर्स हैं उनकी बहन मीरा चोपड़ा, बताया ग्लोबल स्टार की रिश्तेदार होने का दर्द
प्रियंका चोपड़ा की कजिन के रूप में पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा आज साउथ फिल्मों की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं. अब मीरा ने कहा है कि प्रियंका की बहन होने का उन्हें कभी कोई फायदा नहीं मिला है.
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर खास पहचान हासिल करने वाली मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. मीरा को ज्यादातर लोग ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन के रूप में जानते हैं. हाल ही में मीरा की वेब सीरीज 'द टैटू मर्डर्स' रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है.
सिर्फ अपने दम पर हासिल किया मुकाम
इस सीरीज में मीरा को एक पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जा रहा है. शो में उनके बेहतरीन अभिनय ने सभी का दिल जीता है. काफी समय तक स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार मीरा को इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल होने लगी है. उनका कहना है कि आज वह जहां भी हैं यह मुकाम उन्होंने सिर्फ अपने दम पर हासिल किया है. एक ग्लोबल स्टार की बहन होना ही काफी नहीं होता.
प्रियंका चोपड़ा के कारण कभी नहीं मिली मदद
मीरा का मानना है कि प्रियंका चोपड़ा की रिश्तेदार होने के नाते इंडस्ट्री में उन्हें कभी कोई मदद नहीं मिली. एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा, "जिस समय मैं इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही थी तब हर तरफ सिर्फ यही चर्चा थी कि प्रियंका चोपड़ा की बहन आ रही है. हालांकि, मुझे कभी किसी तुलना का सामना नहीं करना पड़ा. ईमानदारी से कहूं तो प्रियंका की वजह से मुझे कभी कोई काम भी नहीं मिला."
लोगों ने हमेशा गंभीरता से लिया
मीरा ने आगे कहा, "अगर किसी प्रोड्यूसर की जरूरत भी हुई तो उन लोगों ने मुझे इसलिए कास्ट नहीं किया क्योंकि मैं प्रियंका चोपड़ा की बहन हूं. सच्चाई यही है कि उनकी रिश्तेदार होना मेरे करियर में कभी मददगार साबित नहीं हुआ. हां मैं इतना जरूर कहना चाहूंगी कि प्रियंका के कारण लोगों ने मुझे काफी गंभीरता से लिया."
पिछली बार इस बॉलीवुड फिल्म में दिखी थीं मीरा
अभिनेत्री कहती हैं, "लोगों को पता था कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसे सिनेमा आता है. इसके अलावा करियर में मुझे हर पड़ाव पर स्ट्रगल करना पड़ा." बता दें कि मीरा को पिछली बार बॉलीवुड में फिल्म 'सेक्शन 375' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- प्रतीक बब्बर का यह टैटू देख नम हो जाएंगी आंखे, स्मिता पाटिल की यादें हुईं ताजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.