प्रियंका चोपड़ा की कजिन Meera Chopra करने जा रही हैं शादी, जयपुर में लेंगी सात फेरे!
Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा और परीणीति चोपड़ा की कजिन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा भी अब जल्द ही दुल्हन बनने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग जयपुर में शादी करने वाली हैं.
नई दिल्ली:Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड में इस साल खूब शादियां हो रही हैं. दिव्या अग्रवाल, रकुलप्रीत- जैकी की शादी के बाद एक और बैंड बाजा बारात तैयार है. अब प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा शादी करने वाली हैं. मीरा की शादी की डेट तय हो चुकी है.
जयपुर में करेंगी शादी
मीरा चोपड़ा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भले ही वह बॉलीवुड में कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हैं. 38 साल की मीरा सात फेरे लेने की तैयारी कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा चोपड़ा 11 और 12 मार्च को जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी.
बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को तीन साल से डेट कर रही है. फिलहाल अभी तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन शादी के लिए दोनों काफी एक्साइटेड हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शादी की डिटेल्स सीक्रेट रखी गई हैं.”
मीरा चोपड़ा के प्रोजेक्ट
मीरा ने 2016 में शरमन जोशी-स्टारर फिल्म, ‘1920 लंदन’ से फिल्मों में डेब्यू किया है. इसके अलावा उन्होंने ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’, ‘सेक्शन 375’ में काम किया हैं. वे ओटीटी पर पिछले साल आई फिल्म ‘सफेद’ में भी नजर आई थीं. मीरा भले ही हिंदी फिल्मों में कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन दक्षिण सिनेमा में काफी फेमस हैं. बता दें कि मीरा साउथ इंडस्ट्री में नीला नाम से पॉपुलर हैं. उन्होंने जगनमोहिनी, मारू, ग्रीकू वेरुडू, जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें- जब डायरेक्टर के कहने पर मीना कुमारी को लगाए थे 31 थप्पड़, हलाला के दर्द से भी गुजरी थीं ट्रेजेडी क्वीन