पंजाबी सिंगर Jazzy B को जारी हुआ नोटिस, गाने में महिलाओं का अपमान करने का लगा आरोप!
पंजाबी सिंगर जैजी बी अपने गानों की वजह से अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच अब सिंगर अपने नए कारण कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे हैं. जैजी बी पर अपने गाने में महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी बी (Jazzy B) इस समय कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे हैं. इस बार वह नए गाने की वजह से मुश्किलों में दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में उनका सॉन्ग 'मड़क शौकीनां दी' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. उनके चाहने वालों के बीच बेशक इस बार भी उनके सॉन्ग को खूब प्यार दिया जा रहा हो, लेकिन जैजी बी के लिए यह गाना मुसीबत बन चुका है. जैजी बी पर आरोप है कि उन्होंने इस गाने में महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
एक सप्ताह का दिया गया समय
पंजाब महिला आयोग ने जैजी बी के गाने 'मड़क शौकीनां दी' पर आरोप लगाया है कि इसमें उन्होंन महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और इसी के चलते उन्होंने पंजाब पुलिस से इस केस में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि सिंगर को चेतावनी दी गई है कि वह अपना पक्ष ई-मेल के लिए रखें, वर्ना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गाने के लेखक को भी मिला नोटिस
बता दें कि ‘मड़क शकीनां दी’ को जीत कद्दोंवाला ने लिखा है. ऐसे में इस गाने के कारण जैजी बी के साथ जीत कद्दोंवाला को भी नोटिस भेजा गया है. आरोप है कि इस गाने में महिलाओं की तुलना भेड़ के साथ की गई है. अब इन्हीं बोल की वजह से जैजी बी और गाने के लेखक जीत कद्दोंवाला भी कानूनी विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं.
भेड़ से की जा रही है तुलना
रिपोर्ट्स की माने को नोटिस में साफतौर पर लिखा है कि 'मड़क शकीनां दी' गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जैजी बी ने आवाज दी है और उसके बोल जीत कद्दोंवाला ने दिए है. गाने में महिलाओं के लिए भेड़ शब्द का प्रयोग किया जा रहा है. समाज की महिलाओं के लिए यह बहुत अपमानजनक बात है. यह गाना समाज में महिलाओं के लिए बुरा संदेश दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि के लिए पिघला अक्का साहिब का दिल, रीवा के चेहरे का उड़ा रंग