राजीव खंडेलवाल भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार, प्रोड्यूसर की पोल खोल किया हैरान
राजीव खंडेलवाल ने अपनी अदाकारी के दम पर हमेशा ही दर्शकों का खूब दिल जीता है. उन्होंने हर भूमिका को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. वहीं, अब एक्टर ने कास्टिंग काउच को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
नई दिल्ली: राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) का टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सफर शानदार रहा है. उन्हें जो भी किरदार दिए गए उन्होंने बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किए. आज राजीव इंडस्ट्री का एक जाना-माना बन चुके हैं. हालांकि, इस मुकाम तक आने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. हाल ही में राजीव ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने बुलाया था और फिर वह एक्टर के साथ अजीब-अजीब बातें करना लगा.
राजीव खंडेलवाल ने की कास्टिंग काउच पर बात
सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में राजीव ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब वह उस प्रोड्यूसर से मिलने गए तब उन्होंने कोई सीन नहीं किया, बल्कि वह उसे मिडल फिंगर दिखाकर वहां से आ गए. इस दौरान राजीव से पूछा गया कि क्या वो इंडस्ट्री का कोई मशहूर प्रोड्यूसर था. इस पर एक्टर ने कहा कि जब वह उससे मिलने गए तो उस प्रोड्यूसर ने उन्हें बताया था कि उसने हाल ही में 100 करोड़ रुपये की फिल्म दी है. उसने कहा, 'मैंने अभी 100 करोड़ रुपये वाली फिल्म दी है और तुम मुझे मना करके जा रहे हो.'
फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं दिखाई
राजीव ने बताया, 'वो मुझे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं दिखा रहे थे और मेरे लिए गाना गाने पर जोर दे रहे थे. आप बस कल्पना कीजिए कि आप किसी के साथ बैठे हैं और वह शख्स आपसे कह रहा है कि 'मुझसे कहा गया था कि आप बेहद खूबसूरत आदमी हैं, लेकिन मैं तो आप में ऐसा कुछ भी नहीं देख पा रहा. हालांकि, आपके बारे में एक चीज तो बहुत मर्दाना है.' इसके बाद मुझे थोड़ा हिंट तो मिल गया था.'
राजीव को सुनाने लगे गाना
राजीव ने आगे कहा, 'उन्होंने फिर मुझसे पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म करना चाहता हूं. मैंने उनसे फिर स्क्रिप्ट मांगी. इस पर प्रोड्यूसर ने कहा कि मैं ऐसे किसी को स्क्रिप्ट नहीं देता, लेकिन मैं आपको पसंद करता हूं और आपने लिए गाना गाना चाहता हूं. मैंने धैर्य रखकर उसका गाना सुनने लगा.'
राजीव से ऐसी बातें कर रहा था प्रोड्यूसर
एक्टर ने बताया, 'प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा, 'जब मैं गाना गाऊं तो तुम मेरी आंखों में देखना.' गाना खत्म होने के बाद उन्होंने फिर पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म करना चाहता हूं. इस पर मैंने फिर से स्क्रिप्ट की मांग कर डाली. इसके बाद वो उठे और उन्होंने मुझे दरवाजा का रास्ता दिखा दिया. वह खुद मुझे मेरी कार तक भी छोड़ने आए.'
राजीव को दी थी धमकी
राजीव ने कहा, 'जब मैं जाने लगा तो प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हें दो फिल्मों के लिए साइन करना चाहता था, लेकिन अब मैं देखता हूं कि आप जिंदगी में क्या करते हैं.' इसके बाद जब मेरी फिल्म 'आमिर' रिलीज हुई तो मैंने उन्हें कॉल करके स्क्रीनिंग पर भी बुलाया, लेकिन वह नहीं आए.'
ये भी पढ़ें- रैंप वॉक पर कृति सेनन को पड़ी थी बुरी तरह डांट, फिर कैसे इसी गलती ने बदल डाली पूरी जिंदगी