नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) 6 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का जन्म 6 सितंबर, 1949 में मुंबई में हुआ. उनके पिता रोशन लाल नागरथ मशहूर संगीतकार थे, इतना ही नहीं बड़े भाई राजेश रोशन (Rajesh Roshan) भी एक संगीतकार हैं. वहीं बेटा ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रर्स की लिस्ट में शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राकेश रोशन (Rakesh Roshan unknown facts) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में आई फिल्म 'कहानी घर घर की' से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वह 'सीमा', 'मन मंदिर', 'खूबसूरत', 'बुनियाद', 'खट्टा मीठा', 'झूठा कहीं का' जैसी कई फिल्में की.


ये भी पढ़ें-Photos: ट्रोलिंग के बाद उर्फी जावेद ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें.


हालांकि राकेश रोशन (Rakesh Roshan first debut film) बतौर निर्माता-निर्देशक ज्यादा सफल साबित हुए. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने जानलेवा हमला किया था. दरअसल साल 2000 में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था.



फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए लेकिन शायद उनकी इस कामयाबी को किसी की नजर लग गई. साल 2001 में अंडरवर्ल्ड ने उनसे फिल्म की कमाई का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा जिसे देने से राकेश रोशन ने इनकार कर दिया.



ये भी पढ़ें-Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हुए तैमूर, यूजर्स ने लगाई क्लास.


एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राकेश (Rakesh Roshan underworld attack) पर यह हमला उनके सांताक्रुज ऑफिस के बाहर किया गया, उस समय वह ऑफिस के अंदर बैठे थे. अचानक से उन पर दो लोगों ने गोलियां चलाई, एक गोली उनके कंधे पर और दूसरी सीने पर लगी. जिसके बाद राकेश को उनके ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया. दरअसल यह गोलियां जान से मारने के लिए नहीं बल्कि उन्हें धमकाने के लिए मारी गई थी लेकिन इसमें उनकी जान भी जा सकती थी.



रिपोर्ट की मानें तो राकेश रोशन पर जिन दो शख्स ने गोलियां चलाई थीं उसमें से एक अबु सलेम का शार्प शूटर था. यह पहली बार नहीं था जब फिल्म स्टार्स से या किसी सेलिब्रिटी से पैसों की डिमांड की गई थी, इनके अलावा गुलशन कुमार की हत्या, भट्ट कैंप को धमकिया, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सलमान खान और कई डायरेक्टर प्रोडूसर को धमकिया मिल चुकी है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.