नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें खूब अटेंशन मिलती है. उनके 'ड्रामे' हैं कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. कभी राखी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाती हैं तो कभी अपने फन वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती हैं, लेकिन इस बार वह कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर चर्चा में आईं राखी सावंत


एक्ट्रेस को शनिवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. इस दौरान राखी के साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी थे. जब राखी को पपाराजी ने स्पॉट किया तो उनके आंसुओं की धारा बह निकलीं. राखी ने रोते-रोते मीडिया को बताया कि उनके एक्स-पति ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है. 


कैमरे के सामने रोईं राखी 


इतना ही नहीं, राखी ने यह भी बताया कि तलाक के बाद रितेश उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं.



राखी के मुताबिक, रितेश अब उनका फोन भी नहीं उठा रहा है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गंदी भाषा में लिख रहा है. वह कहती हैं, 'मैं उससे रिक्वेस्ट कर रही हूं कि वह मुझे परेशान न करे, लेकिन वह मुझे बर्बाद करना चाहता है क्योंकि मैं आदिल के साथ हूं. वह कलर्स टीवी के बारे में घटियां बातें मेरे अकाउंट पर लिख रहा है. वह सलमान भाई के साथ मेरा बॉन्ड खराब करना चाहता है'.


वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 


अब राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक ओर यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर राखी के लिए दुआ मांग रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- 19 की उम्र में टिक टॉक स्टार Cooper Noriega का निधन, मॉल के पार्किंग एरिया में मिला शव



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.