Rakhi Sawant Husband Case: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आदिल दुर्रानी, वकील ने राखी सावंत पर लगाए गंभीर आरोप
Rakhi Sawant Husband Case: राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक्ट्रेस के वकील ने आदिल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, अब आदिल के वकील ने भी राखी पर निशाना साधते हुए उन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय आदिल दुर्रानी खान (Adil Durrani Khan) के साथ अपनी शादी के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने आदिल पर मारपीट और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. राखी ने पति पर यह भी आरोप लगाया कि आदिल पहले से ही शादीशुदा हैं. इसके बाद आदिल को पुलिस ने मंगवार को गिरफ्तार कर लिया. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने मांगी थी आदिल की रिमांड- राखी की वकील
अब इस केस में रखी की वकील का कहना है कि पुलिस ने अदालत से आदिल की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने पुलिस को रिमांड देने से इंकार कर दिया और आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. राखी की वकील ने आगे कहा कि आदिल जब सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगे तो भी हम इसका विरोध करेंगे.
राखी सावंत ने की आदिल को फंसाने की कोशिश- वकील
आदिल के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'राखी ने पहले जो शिकायत दर्ज करवाई थी उसमें उन्होंने पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. मेरे क्लांइट ने पूछताछ में पुलिस को सारे पैसों का हिसाब दिया और साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने भी बहु पैसा खर्च किया है. राखी को जब ऐसा लगा कि वह छूट जाएंगे उन्होंने आदिल पर मारपीट के आरोप लगा दिए, जबकि मेरे मुवक्किल निर्दोष हैं. उन्हें प्लानिंग के तहत फंसाया जा रहा है.'
आदिल के वकील ने दी ये जानकारी
आदिल के वकील ने आगे कहा, 'पैंसों की धोखाधड़ी हो ही नहीं सकती. क्योंकि आदिल और राखी का एक ज्वॉइंट अकाउंट हैं. अगर कोई भी ट्रांजेक्शन किया जाता है तो उससे पहले एक 3 डिजिट का ओटीपी आदिल के पास और 3 डिजिट का ओटीपी राखी के मोबाइल पर भी आता है. हम पुलिस को सारी डिटेल्स दे चुके हैं.'
आदिल पर लगी ये धाराएं
गौरतलब है कि राखी ने पति आदिल खान पर मारपीट, दहेज, पैसे और ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. इसके बाद ओशिवाड़ा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ओशिवाड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 406-420, 323, 506 और 513 के तहत केस दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़ें- Monalisa Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, बेहद डीपनेक ड्रेस में ढ़ाया कहर