नई दिल्ली: Rape Case On Rakhi Sawant Husband: राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों किसी न किसी मुसीबतों में फंसे ही जा रहे हैं. अब उनकी ये मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं. हाल ही में राखी ने उनके खिलाफ मार-पीट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब आदिल पर रेल जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. खबरों के मुताबिक, एक ईरानी स्टूडेंट ने आदिल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिल खान पर लगी ये धाराएं


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसूर के वीवी पुरम थाने में आदिल खान पर FIR दर्ज हुई है. उन पर आईपीसी की धारा 376, 417, 420, 504 और 506 के तहत केस मामला दर्ज हुआ है. ईरानी स्टूडेंट मैसूर में रहकर डॉक्टर ऑफ फार्मेंसी की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात डेजर्ट लैब फूड अड्डा में आदिल खान से हुई. वह इस फूड आउटलेट का मालिक था. यहीं दोनों की बातचीत हुई और नजदीकियां बढ़ने लगीं.


शादी का झांसा दे रहा था आदिल- शिकायतकर्ता


लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि आदिल शादी का झांसा देकर उसके साथ मैसूर में एक अपार्टमेंट में रह रहा था और यहीं पर ही उसने लड़की का रेप किया. यह मामला 5 महीने पहले का है. उस समय लड़की ने जब आदिल से शादी करने की बात की तो उसने कहा कि उस जैसी और भी बहुत सारी लड़कियों के साथ उसके ऐसे ही संबंध हैं. इसके बाद लड़की ने आदिल को पुलिस में शिकायत करवाने की धमकी दी.


आदिल ने दी थी इंटीमेट फोटोज लीक करने की धमकी


रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की पुलिस में जाने की बात सुनकर आदिल ने 2 अलग-अलग नंबरों से लड़की को उसकी इंटीमेट फोटोज भेज दीं, इसी के साथ आदिल ने उसे धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर देगा और उसके पेरेंट्स को भी भेज देगा. शिकायतकर्ता के अनुसार, आदिल ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.


राखी ने भी लगाए थे आदिल पर गंभीर आरोप


गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. राखी का कहना है कि आदिल के और भी लड़कियों के साथ संबंध हैं. इतना ही नहीं, वह राखी को बुरी तरह से मारता भी है. इसके बाद ही पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया. अभी ये आदिल इस केस से निकल भी नहीं पाए थे, कि अब उनके खिलाफ रेप जैसा गंभीर मामला दर्ज हो गया है.


ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui-Aaliya Case: नवाजुद्दीकी सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने फिर कोर्ट में दाखिल की अर्जी, जानिए क्यों की पैटरनिटी टेस्ट की मांग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.