नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह हर दिन अपने फैंस के साथ अपनी नई वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. अब एक बार फिर से राखी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राखी ने रखा श्रीदेवी का 'नागिन' अवतार


बीते दिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आने वाली राखी शो में अपने अलग-अलग अंदाज से हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन करती दिखती थीं. अब शो से बाहर आने के बाद भी उनका यह एंटरटेनमेंट जारी है. इस बार राखी ने अपना दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) का 'नागिन' वाला अवतार रख लिया है.


ये भी पढ़ें- क्या रणबीर कपूर को कोरोना होते ही आलिया भट्ट भी हुईं क्वारंटाइन?


फैंस नहीं रोक पा रहे हंसी


इस वीडियो में राखी का यह अंदाज देखने के बाद लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. वीडियो में राखी को 'मैं तेरी दुश्मन...' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. बता दें कि यह एक मॉर्फ्ड वीडियो है, इसमें ओरिजिनल गाने में श्रीदेवी की जगह राखी ने सिर्फ अपना चेहरा लगाया है और सभी गाने के सभी चीजें वही हैं.


खूब वायरल हो रहा है वीडियो


अब राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राखी इसमें काफी फनी दिख रही हैं. फैंस जमकर राखी के इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.



इसी के साथ लोग उनसे यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं आखिर उन्होंने इस वीडियो को बनाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया है या इसे कैसे बनाया है.


राखी ने बताया श्रीदेवी को फेवरेट


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राखी ने इसके साथ कैप्शन में बताया कि श्रीदेवी उनकी पसंदीदा अदाकारा हैं. हालांकि, उन्होंने यहां फिल्म का नाम 'नागिन' लिख दिया है, जबकि यह गाना फिल्म 'नगिना' का है. राखी ने लिखा, 'मुझे श्रीदेवी जी से प्यार है. फिल्म नागिन मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. अगर दोबारा यह फिल्म बनाई जाती है तो इसमें किसे कास्ट किया जाना चाहिए. देखिए और अपनी पसंद कमेंट में बताएं.'


ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने अपने नाम किया ये सम्मान, इस दिन मिलेगा FIAF अवॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.