फ्लॉप फिल्मों के चलते लगातार ट्रोल हो रहे थे अक्षय कुमार, इस अंदाज में की सबकी बोलती बंद
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने स्ट्रिक्ट डेली रुटीन के लिए जाने जाते हैं. हाल में ही उनकी लगातार फ्लॉप हुई फिल्मों का जिम्मेदार एक्टर को और उनके काम करने के तरीके को बताया गया था. जिस पर अब अक्षय कुमार का रिएक्शन सामने आया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लगातार लोगों के ताने सुनने पड़ रहे है. पहले 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) के फ्लॉप होने पर अभिनेता को ट्रोल किया जा रहा था. उसके बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' (Prithviraj) जैसी ऐतिहासिक फिल्म में कमी के लिए अक्षय कुमार की खूब आलोचना की जा रही है. वहीं अब आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha bandhan) को निशाना बनाने के लिए अभिनेता के पुराने बयानों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. अब एक्टर ने इन सब बातों पर रिएक्ट करते हुए तंज कसने वालों को करारा जवाब दिया है.
अक्षय ने कही अपनी बात
मीडिया से बातचीत करने के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि ने कि 'बहुत सारे लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई कमी की वजह मुझे मानते हैं. कई लोगों का मानना है कि मुझे अपने काम करने के तरीके को बदलने की जरूरत है.
मेरे करियर के दौरान, खासकर मेरे शुरुआती दिनों में, लोग मुझसे पूछते थे कि मैं एक साल में चार फिल्मों पर काम क्यों करता हूं. लोगों ने हमेशा मुझसे कहा है कि मैं जितनी फिल्मों में काम करता हूं या प्रोड्यूस करता हूं, उसकी संख्या को कम करना चाहिए.'
अक्षय ने दिया जवाब
अक्षय कुमार ने लोगों के तंज पर कहा कि 'मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति की तुलना में काम से ज्यादा छुट्टियां लेता हूं. मैं रविवार को कभी काम नहीं करता हूं और मैं शनिवार को भी हाफ शिफ्ट करता हूं.
मैं दिन में केवल 8 घंटे फिल्म के सेट पर काम करता हूं, लेकिन मैं उन 8 घंटों में से एक मिनट भी वैनिटी वैन में आराम नहीं करता. मैं हमेशा फिल्म के सेट पर ही रहता हूं. मेरे 8 घंटे किसी भी और अभिनेता के 14-15 घंटे के बराबर होते हैं. यह फिल्मों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता है.'
इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर
'रक्षा बंधन' के अलावा, अक्षय कुमार 'राम सेतु' में भी नजर आएंगे. इसमें उनके साथ जैकलीन और नुसरत भी दिखाई देंगी. एक्टर इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भारूचा के साथ 'सेल्फी' में भी मुख्य लीड रोल निभाएंगे. बता दें कि यह फिल्म सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है, जो 24 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़े- Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में दिख सकती हैं फरमानी नाज, 'हर हर शंभू' गाकर बनीं विवादों का हिस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.