रकुल प्रीत सिंह के ड्रेसिंग सेंस ने खींचा ध्यान, पहली बार दिखाया अतरंगी अंदाज
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है. वहीं, अपने लुक्स की वजह से भी रकुल अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड का रुख करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के चर्चे आज दुनियाभर में हैं. अक्सर वह अपनी फिल्मों के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. रकुल की एक्टिंग को दर्शकों से खूब सराहना हासिल हुई है. अपनी फिल्मों के अलावा वह लुक्स के कारण भी अक्सर खबरों में रहती हैं.
Rakul Preet Singh ने दिखाया स्टाइलिश लुक
रकुल अपने दुनियाभर के फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके वर्क प्रोजेक्ट्स से लेकर निजी जिंदगी तक की झलक देखने को मिल जाती है. अब फिर से एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस काफी अलग दिख रही हैं.
अलग लुक में दिखीं रकुल प्रीत सिंह
ताजा तस्वीरों में रकुल को ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम की लॉन्ग स्कराट् पहने हुए देखा जा रहा, जिसका प्रिंट काफी अलग और अतरंगी है. एक्ट्रेस ने इसके साथ स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हैं.
रकुल ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को मैसी टच देकर बांधा हुआ है. इसके साथ उन्होंने कान में हैवी ईयररिंग्स पहने हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी रकुल (Rakul Preet Singh Movies)
बता दें कि इस समय रकुल के पास कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही वह छतरीवाली टाइटल से बन रही फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके बाद एक्ट्रेस को 'अयालान', 'इंडियन 2', '31 अक्टूबर लेडिस नाइट' और 'मेरी पत्नी' के हिंदी रीमेक में भी देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- अब 'संस्कारी बहू' सृ्ष्टि रोड़े पर चढ़ा हैलोवीन का रंग, दिखाया खतरनाक अंदाज