नई दिल्ली: Rakul Preet Singh: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कहा है कि उनकी प्रतिभा पर निर्माताओं और लेखकों का भरोसा किसी फिल्म के निर्माण में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा देता है. रकुल, आगामी सोशल कॉमेडी ‘छतरीवाली’ में मुख्य किरदार निभा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म राइटर्स को लेकर रकुल ने कही ये बात 
एक इटंरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म मेकर्स और राइटर का भरोसा आत्मविश्वास को बढ़ा देता है. रकुल ने आगे कहा, ‘‘जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं और महिला केंद्रित फिल्मों की पटकथा लिखी जा रही है. जाह्नवी(कपूर), सारा (अली खान) और अन्य अभिनेत्री महिला केंद्रित फिल्मों में काम कर रही हैं क्योंकि पटकथा लेखन में विकास हुआ है. साथ ही दर्शक भी ऐसी फिल्में देखने को तैयार हैं. 


फिल्म ‘छतरीवाली’की कहानी 
फिल्म में रकुल कॉन्डम बनाने वाली कंपनी के गुणवत्ता नियंत्रण प्रमुख की भूमिका निभा रही हैं. रकुल ने एक इंटरव्यू में कहा,‘‘मैं अपने कंधों पर फिल्म की बड़ी जिम्मेदारी महसूस कर रही हूं क्योंकि पूरी टीम का विश्वास आप पर होता है, जो अपने आप में बहुत बड़े प्रेरक का काम करता है.’’ उनका मानना है कि महिला केंद्रित फिल्मों का निर्माण कहानी लेखन में हुई उन्नति और विविध कहानियों के प्रति दर्शकों के खुलेपन का नतीजा है.


इन सुपरहिट फिल्मों में किया काम 
दिल्ली में जन्मी अभिनेत्री ने ‘दे दे प्यार दे’, ‘अटैक’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उन्होंने दक्षिण की ‘सरैनदु’, ‘ध्रुव’ और ‘स्पाइडर’ जैसी फिल्म में काम किया है. ‘छतरीवाली’ का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है. 


इसे भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने पहली बार किया ऐसा, स्टार्टअप निवेश पर खोल दिया ये 'राज'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.