हाथों में गुलाब का फूल लेकर जापान की सड़कों पर निकले राम चरण-जूनियर एनटीआर, वायरल हो रहा वीडियो
फिल्म `आरआरआर` शुक्रवार को जापान में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां मौजूद जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) का एक अनोखा प्रमोशन अंदाज देखने को मिला.
नई दिल्ली: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) रामचरण के साथ फिलहाल जापान (Japan) में हैं. वे वहां अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) सहित फिल्म की टीम भी मौजूद है. बता दें कि ग्लोबली सेंसेशन फिल्म RRR का रिलीज करने के लिए काफी प्रमोशन किया गया है. इन सबके बीच ऑनलाइन वायरल हो रहे एक नए वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.
जापान की सड़कों पर निकले स्टार्स
वायरल वाडियो में आप देख सकते हैं कि जूनियर एनटीआर और राम चरण गुलाब का फूल पकड़े पूरी टीम के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. सभी डांस करते हुए सड़क पर दिखाई देते है.
वहीं फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में एनटीआर को कहते सुना जा सकत है, 'हे भगवान, यहां बहुत सारे लोग हैं. किसी ने 'थैंक्यू' भी लेटर में लिखा है.' इसके बाद होटल के कर्मचारी ने कहा कि वह नेपाली हैं, और वह हिंदी में लिखते हैं.
ये भी पढ़ें- Diwali Party2022: दिवाली पार्टी में भूमि पेडनेकर के लुक ने किया घायल, फुलझड़ी बन इतराती नजर आईं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.