नई दिल्ली: 1985 में फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में आर के बैनर की फिल्म से डेब्यू कर रातों-रात मंदाकिनी (Mandakini) स्टार बन गईं. मंदाकिनी को अपनी पहली फिल्म से वह सबकुछ मिला जो हर एक्ट्रेस का सपना होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेरठ की रहने वाली मंदाकिनी (Mandakini Details) को जब पहली फिल्म मिली, उस समय वह मजह 16 साल की थी. इतनी कम उम्र में मंदाकिनी को शो मैन राज कपूर की फिल्म मिली. फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट राजीव कपूर थे.



मंदाकिनी ने अपनी पहली फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिए की वह हर जगह चर्चा का विषय बन गईं. जिस तरह मंदाकिनी (Mandakini Lesser Known Facts) रातों-रात स्टार बनीं उसी तरह तेजी से आसमान में खो भी गईं.


अपने छोटे से फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने करीब 42 फिल्में की लेकिन अचानक से मंदाकिनी को फिल्म मिलना बंद हो गया.



प्यार ने बर्बाद कर दिया करियर
90 के दशक में मंदाकिनी (Mandakini affairs with Dawood Ibrahim) अपने फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही. दरअसल अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम नीली आंखों वाली मंदाकिनी को अपना दिल दे बैठे थे. इसके बाद मंदाकिनी को भी अकसर दुबई जाते देखा गया.



कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी (Mandakini connection with Dawood Ibrahim) दुबई जाकर दाऊद के साथ उनके घर में ही रुकती थी. जब दाऊद की पत्नी को इस बारे में पता चला तो वह परेशान रहने लगी. इसके बावजूद मंदाकिनी और दाऊद का प्यार परवान चढ़ता रहा.



मंदाकिनी (Mandakini Career) और दाऊद को कई जगहों पर साथ देखा जाने लगा. दाऊद भी मंदाकिनी के साथ खुलकर नजर आने लगे लेकिन एक फोटो जब सामने आईं तो उसने हर जगह तहलका मचाकर रख दिया. 



एक्ट्रेस (Mandakini Films) को दाऊद के साथ शाहजाह स्टेडियम में मैच देखते हुए देखा गया. वहीं 1996 में मुंबई बम ब्लास्ट में दाऊद को मुख्य आरोपी पाया गया जिसके बाद मंदाकिनी से काफी पूछताछ की.



इस घटना के बाद एक्ट्रेस को फिल्में न के बराबर मिलने लगी और उनकी आखिरी फिल्म साल 1996 में जोरदार रिलीज हुई थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.