आखिर क्यों हीरो नहीं, विलेन बनना चाहते हैं रणबीर कपूर? किया ये बड़ा खुलासा
रणबीर कपूर की `शमशेरा` को लेकर काफी चर्चा है. रणबीर अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी दौरान अब उनका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें एक्टर ने इंडस्ट्री के विलेन्स को लेकर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. अब अपनी इसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने रणबीर के साथ 'आर के टेप्स' (RK Tapes) टाइटल ने एक सीरीज शुरू की है, जिसमें एक्टर फिल्मों के लिए अपने प्यार और जुनून को बयां करते दिखते हैं. अब इसी सीरीज का एक ओर वीडियो यशराज स्टूडियो (YRS) ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इस बार रणबीर को इंडस्ट्री के विलेन्स के लिए अपना प्यार खुलकर जाहिर करते हुए देखा जा रहा है.
Ranbir Kapoor ने इस तरह दिखाया विलेन्स के लिए प्यार
इस वीडियो में रणबीर हीरो की तरह दरवाजा खोलकर एंट्री लेते दिख रहे हैं. इसके बाद कह रहे हैं, 'वो कहते हैं न कि अच्छाई और बुराई की लड़ाई में जीत हमेशा अच्छाई की होती है, लेकिन, जो हारकर भी लोगों का दिल जीतत ले उसे बाजीगर नहीं, विलेन कहते हैं. हीरो और विलेन में से हम हीरो की साइड ही लेते हैं, लेकिन हीरो के पास अगर हीरोगिरी दिखाने के लिए विलेन ही नहीं होगा तो हीरो आखिर हीरो कैसे बनेगा?'
Ranbir Kapoor याद आए इंडस्ट्री के बेहतरीन विलेन
इसके बाद रणबीर, गब्बर, मोगैम्बो और 'अग्निपथ' के कांचा चीना को याद करते हुए कहते है कि उन्होंने फिल्म के हीरो भी अपने दमदार अंदाज से पीछे छोड़ दिया.
उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि बचपन में रणबीर को बेशख फिल्मों का हीरो बनना था, लेकिन उनके दिल का एक छोटा हिस्सा वो भी था जो विलेन बनने के लिए तरस रहा था. रणबीर आगे कहते हैं कि इंडस्ट्री बदल रही है, जो ट्रेडिशनल सिर्फ हीरो के रोल करते हैं, उन्होंने विलेन बनकर भी पर्दे पर आग लगाई है.
रणबीर कपूर ने बताया अपना सपना
रणबीर ने फिल्म 'शमशेरा' में अपने किरदार पर भी बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना रहा है कि वह भी कभी नेगेटिव रोल करें और लोग अपने बच्चों से कहें, 'सोजा बेटा वरना, रणबीर आ जाएगा.' एक्टर ने कहा कि अभी आपको ऐसे एक्टर्स को देखना बाकी है, जिन्होंने विलेन के रोल को फिर से परिभाषित किया है. अब रणबीर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस दिन रिलीज होगी 'शमशेरा'
गौरतलब है कि 'शमशेरा' में रणबीर को डकैत के रोल में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर को बेटे और पिता दोनों की भूमिकाओं में देखा जा रहा है. फिल्म में उनके सामने संजय दत्त को विलेन के किरदार में देखा जाएगा. इनके अलावा फिल्म में वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
ये भी पढ़ें- Rocketry Box Office Collection Day 1: पहले दिन औंधे मुंह गिरी 'रॉकेट्री', सामने आया रिपोर्ट कार्ड