नई दिल्ली: Randeep Hooda: फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से निर्देशन में कदम रखने वाले एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि उनकी फिल्म कोई प्रोपेगेंडा नहीं है. एक्‍टर ने कहा कि इस फिल्‍म का मकसद स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ फैले दुष्प्रचार को खत्‍म करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुष्प्रचार की धारणा खराब है


फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मीडिया से यह बात कही. रणदीप ने मीडिया को बताया कि सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार के कारण उनके बारे में लोगों की धारणा बहुत खराब हो गई है.


सभी दुष्प्रचारों का मुकाबला करेगी फिल्म 


एक्‍टर ने कहा, 'यह एक प्रचार-विरोधी फिल्म है. यह सावरकर के खिलाफ दशकों से चल रहे सभी दुष्प्रचारों का मुकाबला करेगी. वह कोई अपोलोजिस्ट नहीं थे. सिर्फ उन्होंने ही नहीं, उस समय कई अन्य लोगों ने भी दया याचिकाएं लिखीं. मैंने फिल्म में इसे बहुत विस्तार से संबोधित किया है.' 


सावरकर को लेकर क्या बोले एक्टर? 


उन्‍होंने कहा, 'वह जमानत याचिकाएं थी. यह किसी भी कैदी का अधिकार है. यदि कोई अदालत गया है तो उसे पता होगा कि अदालत को कैसे संबोधित किया जाता है. वह सेलुलर जेल में बंद थे, वह वहां से निकलकर देश के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान देना चाहते थे. उन्होंने देश के लिए जो कर सकते थे, वह किया.'


फिल्म के जरिए सामने आएगी सच्ची कहानी 


रणदीप ने आगे बताया कि उनकी फिल्‍म के जरिए लोगों को उनकी सच्‍ची कहानी पता चलेगी. उन्‍होंने कहा, 'महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य लोगों पर फिल्में बनी हैं. अमेरिका ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर 'ओपेनहाइमर' बनाई है. हमारे देश में हम अपने ही प्रतीकों को मार रहे हैं.' 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें- Video: कपिल शर्मा के नए शो पर सुनील पाल को हुई आपत्ति? बोले- शो के प्रोमो में गंदगी भरी हुई है'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.