Randeep Hooda Mumbai Reception: पार्टी में पत्नी लिन का हाथ थामे पहुंचे रणदीप, कपल के रॉयल लुक देख हो जाएंगे हैरान!
Randeep Hooda Mumbai Reception: 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम शादी के बाद आज रिसेप्शन पार्टी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
नई दिल्ली: Randeep Hooda Mumbai Reception: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को अपने होमटाउन इम्फाल में शादी करने के बाद सोमवार को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी. इस मौके पर जहां रणदीप ने ऑल-ब्लैक अवतार अपनाया, वहीं उनकी पत्नी लिन लैशराम ने चमकदार लाल लहंगा कैरी किया.
रणदीप और लिन का रिसेप्शन
इस कपल ने मणिपुर में मैतई रीति-रिवाजों से फेरे लिए थे. वहीं अब 11 दिन बाद यानी आज ये कपल मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिसेप्शन के मौके पर कपल के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्तों के अलावा कई सेलेब्स शामिल होने की उम्मिद की जा रही है.
कपल का न्यूली वेड लुक
इस मौके पर रणदीप और लिन का रॉयल लुक देखने को मिला. रिसेप्शन में ये स्टार कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया. रणदीप ब्लैक कलर के सूट-बूट पहने नजर आए. तो वहीं, नई नवेली दुल्हन लिन मैरून एंड ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई. साड़ी के साथ उन्होंने एक दुप्ट्टा भी लिया था जो लिन ने सिर पर ओढ़ रखा था. लिन लैशराम ने अपना रिसेप्शन लुक डायमंड ज्वेलरी और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. दोनों साथ में प्यारे और खुश लग रहे थे. सोशल मीडिया पर एक्टर्स के फैंस दोनों के लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लिन
रणदीप की तरह लिन भी एक्टिंग वर्ल्ड में जाना माना नाम हैं. वह मूल रूप से मणिपुर की हैं और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में उन्होंने काम किया है. लिन 'मैरी कॉम', 'ओम शांति ओम', 'जाने जान' जैसी मूवीज में काम करने के लिए जानी जाती है. इसके अलावा उन्हें 'एक्सोन' नाम की वेब सीरीज के लिए भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- Video: Bharti Singh बॉलीवुड के किंग खान के साथ करने जा रही हैं फिल्म? कॉमेडियन का बड़ा खुलासा!