नई दिल्ली: टीवी अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Actor Vineet Kumar Singh), जो 'रंगबाज 3' (Rangbaaz 3) में हारून शाह अली बेग की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने साझा किया है कि कैसे स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और तब वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शो की शूटिंग पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनेता विनीत ने साझा की रोचक जानकारी


'रंगबाज 3' ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध और सत्ता के खेल से भरपूर है. एक घटना के बारे में बताते हुए अभिनेता विनीत ने कहा, 'यूपी चुनाव नजदीक थे और हम एक दृश्य को फिल्मा रहे थे, जिसमें कृत्रिम नकदी थी.'


उन्होंने आगे कहा कि 'पुलिस (Police) को अफवाह के बारे में सूचना मिली थी कि सेट पर वोट के लिए नकद वितरित किया जा रहा था और स्थिति की जांच के लिए एक बड़ी टीम पहुंची. हमें दृश्य को समझाना पड़ा और यहां तक कि उनके ध्यान में लाया गया कि इसमें 500 रुपये के नोट थे, जिन्हें पोस्ट बंद कर दिया गया था.'


रंगबाज 3 के सेट पर आ गई थी पुलिस


विनीत ने बताया कि 'हम रात में बाहरी इलाके के आसपास कहीं फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और दृश्य में शॉट्स चल रहे थे, जिन्हें वास्तविक बंदूक शॉट्स के लिए गलत समझा गया था. वे फिर से सेट पर आ गए.'


विनीत सीरीज में हारून शाह अली बेग की भूमिका निभा रहे हैं. वह बिहार के एक छोटे से शहर से सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक बनने की राह पर निकल पड़े हैं.


इसे भी पढ़ें- नजर आने वाला है अपारशक्ति खुराना का नया रूप, इस फिल्म में बनेंगे 'कश्मीरी आतंकवादी'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.