मुंबईः संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक वित्तीय कंपनी ने बॉलीवुड की आगामी फिल्म '83' के निर्माताओं के खिलाफ अदालत में शिकायत दी गई है. कंपनी की तरफ से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई है. फ्यूचर रिसोर्स एफजेडई ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 तथा 120बी के तहत मामले में कार्रवाई के लिए अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत में विबरी मीडिया और उसके निदेशकों तथा अन्य का नाम है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने '83' का निर्माण किया और शिकायतकर्ताओं को फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की. 


चर्चा में बने हुए हैं रणवीर सिंह
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म '83' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इसमें दिख रहा है कि अपने हर किरदार की तरह इस बार भी रणवीर पूरी तरह से अपनी भूमिका में डूब चुके हैं.


दीपिका और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में
फिल्म की पूरी कहानी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के सफर पर आधारित है. इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को भी अहम भूमिका में देखा जा रहा है.


दीपिका ने इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है. जबकि पंकज भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह के रोल में दिख रहे हैं.


24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़िएः Katrina-Vicky Wedding: विक्की और कटरीना ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें, शाही अंदाज में हुई जयमाला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.